scriptआया था बेटी का रिश्ता तुड़वाने, पिता ने दी मौत | The daughter came to break the relationship, the father died | Patrika News
बगरू

आया था बेटी का रिश्ता तुड़वाने, पिता ने दी मौत

चंदवाजी थाना इलाके के अजमेर बाईपास एक्सप्रेस हाईवे पर गठवाड़ा ग्राम पंचायत स्थित गंगावाली पुलिया के पास रविवार रात हुई ट्रक चालक की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या सगाई को लेकर हुए विवाद में हुई थी। हत्या के बाद मुलजिम फरार हो गए थे।

बगरूJul 07, 2020 / 08:37 pm

Ashish Sikarwar

आया था बेटी का रिश्ता तुड़वाने, पिता ने दी मौत

चंदवाजी थाना इलाके के अजमेर बाईपास एक्सप्रेस हाईवे पर गठवाड़ा ग्राम पंचायत स्थित गंगावाली पुलिया के पास रविवार रात हुई ट्रक चालक की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या सगाई को लेकर हुए विवाद में हुई थी। हत्या के बाद मुलजिम फरार हो गए थे।

जयपुर/मानपुरा माचैड़ी. चंदवाजी थाना इलाके के अजमेर बाईपास एक्सप्रेस हाईवे पर गठवाड़ा ग्राम पंचायत स्थित गंगावाली पुलिया के पास रविवार रात हुई ट्रक चालक की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या सगाई को लेकर हुए विवाद में हुई थी। हत्या के बाद मुलजिम फरार हो गए थे।
पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि मुख्य आरोपित राजाराम तथा मृतक रतिराम परिवार में भाई लगते हैं। राजाराम द्वारा की गई बेटी की सगाई को रतिराम तुड़वाना चाहता था। दोनों में इसी को लेकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान हुए झगड़े के दौरान हुई मारपीट में रतिराम की मौत हो गई। हालांकि मृतक को घायल समझ कर आरोपी उसे ट्रक के पास पटककर फरार हो गए। थाना अधिकारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि मामले में आरोपी छुंवर का बास निवासी जितेंद्र योगी (20), बलदेव उर्फ बलवीर बुनकर (27), राजा राम गुर्जर (44) थाना बरौली टोंक, ढोरड़ा कुर्की थाना बरौनी निवासी कन्हैयालाल गुर्जर (23), हरमाड़ा थाना इलाके के चेतावाला गांव निवासी मोहनलाल जाट (33) तथा मुकेशकुमार गुर्जर (24) हाल निवासी श्याम वाटिका मोठू का बास राजावास को गिरफ्तार कर लिया है।

 

यूं हुआ खुलासा
आरोपी राजाराम गंगावाली पुलिया के पास स्थित एक फॉर्म हाउस में परिवार सहित रहता है। उसने बेटी की सगाई मुकेश गुर्जर से कर रखी थी, लेकिन रतिराम इसके विरोध में था। वह चाहता था कि राजाराम सगाई तोड़ दे। इसके चलते रविवार रात रतिराम चार-पांच व्यक्तियों के साथ जबरन फॉर्म पहुंचा। वहां शोर होने पर रतिराम को कन्हैयालाल व राजाराम ने पकड़ लिया। इस दौरान रतिराम के अन्य साथी भाग खड़े हुए। कुछ समय बाद अन्य मुलजिम भी सूचना पर फॉर्म हाउस पहुंच गए तथा रतिराम को पीट-पीटकर मार डाला।

 

इस टीम की मेहनत लाई रंग
ग्रामीण एसपी शंकरदयाल शर्मा के निर्देशानुसार एएसपी ज्ञानचंद यादव के नेतृत्व में जमवारामगढ़ सीओ लाखनसिंह मीणा, थाना चंदवाजी अधिकारी विक्रांत शर्मा, मानपुरा माचैड़ी चौकी प्रभारी बबरू भान यादव ने 24 घंटे में ही हत्या का पर्दाफाश किया। यादव कि खुलासे में अहम भूमिका रही। पुलिस टीम को सराहनीय कार्य करने पर पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Home / Bagru / आया था बेटी का रिश्ता तुड़वाने, पिता ने दी मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो