scriptबिजली-पानी पर मचा हंगामा | uproar over electricity and water | Patrika News
बगरू

बिजली-पानी पर मचा हंगामा

साधारण सभा की बैठक आयोजित

बगरूMay 10, 2022 / 11:39 pm

Ramakant dadhich

789_1.jpg
पावटा. पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। इसमें बिजली, पानी, सड़क, जल भराव से संबंधित मुद्दे छाए रहे। मुख्य आतिथ्य विधायक इंद्राज गुर्जर रहे। प्रधान पूजा चौधरी ने अध्यक्षता की। उपखंड अधिकारी राजवीर सिंह, तहसीलदार मुकेश अग्रवाल, विकास अधिकारी नीरू मीणा, पावटा प्रागपुरा चेयरमैन उर्मिला अग्रवाल, प्रधान प्रतिनिधि जगन चौधरी, चेयरमैन प्रतिनिधि निर्मल पंसारी, जिला पार्षद भोमाराम गुर्जर भी मौजूद रहे। बैठक में पांछुडाला में 33 केवी ग्रिड स्टेशन खोलने, पं.स.स. प्रतिनिधि मुखराम धनकड ने भांकरी में जेजेवाई योजना अंतर्गत 5 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का मुद्दा उठाया। ग्राम पंचायत पुरुषोत्तमपुरा में टैंकर से पेयजल आपूर्ति, पाइप लाइन बिछाने पर चर्चा हुई। जनप्रतिनिधियों ने नाहरेडा एईएन पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। सभा में भूरी भडाज सरपंच कैलाश स्वामी ने एमडीआर दांतिल पर नदी में लगे पोलों के गिरने की स्थिति से अवगत करवाते हुए उनकी मरम्मत की मांग की। पंचायत समिति सदस्य राजू मीणा ने दांतिल विद्युत निगम कार्यालय में फोन नहीं उठाने की शिकायत की। सरपंच पुरुषोत्तमपुरा ने ग्राम बेरी बांध में 11 हजार केवी के पोल का रखरखाव व ढीले तारों की शिकायत की। ग्राम पंचायत पांछुडाला में जलभराव की निकासी व्यवस्था के लिए विधायक इंद्राज गुर्जर ने सदन में बात रखी। आगामी बैठक से पूर्व समस्या समाधान के लिए आगामी बैठक के एजेंडे में शामिल करने कर प्रस्ताव रखा। समस्या समाधान के लिए 10 दिन का समय दिया। सरपंच संघ जिलाध्यक्ष व भांकरी सरपंच मेहर सिंह धनकड ने सदन से पूर्वी नहर परियोजना में जयपुर जिले को शामिल करने का सामूहिक प्रस्ताव रखा। जिस पर विधायक इंद्राज गुर्जर ने सहमति जताते हुए सभी पंचायत समिति सदस्यों, सरपंचों व सभी जनप्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जलशक्ति मंत्री, सांसद से मिलने की बात कही। पंचायत समिति सदस्य ठीकरिया लालचंद यादव ने सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता की शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर विधायक ने एईएन को दिशा निर्देश देते हुए ठेकेदार के भुगतान को रोकने व कार्य की जांच कर रिपोर्ट पेश करने की बात कही। गुणवत्ता की शिकायत पर बात ठेकेदार द्वारा लडाई झगड़े तक पहुंच गई। जिस पर विधायक ने समझा कर मामला शांत करवाया। बैठक में कई सरपंच व पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे।

Home / Bagru / बिजली-पानी पर मचा हंगामा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो