scriptमासूम बहन अब किसे बांधेगी राखी | Who will the innocent sister tie Rakhi now | Patrika News
बगरू

मासूम बहन अब किसे बांधेगी राखी

– करंट की चपेट में आने से बालक की मौत- रोहणी नगर तृतीय की घटना

बगरूJul 23, 2020 / 11:15 pm

Ramakant dadhich

मासूम बहन अब किसे बांधेगी राखी

मासूम बहन अब किसे बांधेगी राखी

रेनवाल मांजी. निकटवर्ती गांव की एक ढाणी में गुरुवार को विद्युत पोल में आ रहे करंट की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मोहब्बतपुरा की खारडों की ढाणी निवासी विशाल कुमार (13) पुत्र ओमप्रकाश बैरवा गुरुवार को अन्य बच्चों के साथ खेलने के लिए जेडीए की आवासीय कॉलोनी रोहिणी नगर तृतीय में गया था। वहां अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान करंट दौड़ रहे विद्युत पोल की चपेट में आ गया। जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान उसके साथी बच्चे चिल्लाए तो आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिली। इस पर मौके दौड़कर पहुंचे और उसे संभाला तथा इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे फागी थानाधिकारी भंवरलाल वैष्णव ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा शव को कब्जे में लेकर फागी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा।
शव पहुंचते ही मचा कोहराम
बालक का शव खारडों की ढाणी में पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृतक की मां ममता देवी अपने पुत्र का शव देखकर बार-बार बेसुध हो रही थी। परिवार की महिलाओं ने मृतक की मां को बार-बार ढाढस बंधा रही थी। भाई की मौत से गमगीन विशाल की ***** कविता (१५) का भी रो रोकर बुरा हाल था। वह रोते-रोते बार-बार बेहोश हो रही थी। वह कह रही थी अब इस राखी के त्योहार पर किसे राखी बांधूगी। गौरतलब है कि विशाल इकलौता भाई था, जिसकी करंट से मौत हो गई, वह पांचवी कक्षा का छात्र था। परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक विशाल के पिता ओमप्रकाश बैरवा की करीब 2 साल पहले सड़क हादसे में मौत हो चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो