scriptहादसा: हाथों में है मेहंदी, चेहरों पर खौफ, मची चीख पुकार | road accident in bagru jaipur | Patrika News
बगरू

हादसा: हाथों में है मेहंदी, चेहरों पर खौफ, मची चीख पुकार

बस और टैंकर में भिडंत, बस चालक की मौत

बगरूJun 17, 2018 / 07:30 pm

Teekam saini

road accident in bagru jaipur

हादसा: हाथों में है मेहंदी, चेहरों पर खौफ

महलां (बगरू). जयपुर-अजमेर राजमार्ग छीतरोली बस स्टैण्ड के पास रविवार को बस और टैंकर में भिडंत हो गई। हादसे में बस चालक की मौत हो गई, वहीं दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार दूदू के उरसेवा से रामनिवास घोबी अपनी पौत्री नीतू का लग्न टीका लेकर सुजानगढ़, झुन्झुनु समारोह में शामिल होने जा रहे थे। बस में करीब 70 लोग सवार थे। बस की छीतरोली राजमार्ग बस स्टॉप के समीप पेट्रोल से भरे टैंकर से भिड़ंत हो गई। हादसे के बस के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान बस चालक स्टिेयरिंग में फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया, लेकिन मौजमाबाद, दूूद निवासी बस चालक स्माइल खान (48) ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
READ MORE: ऐसा क्या हुआ कि क्रब से वापस निकालना पड़ा शव

हादसे में यह हुए घायल
गणपत (10), मोनू (34), राहुल (13), राजू (30), चांदमल (60), इन्द्रा (15), महेन्द्र (35), रामकुंवार (17), बनवारी (50), आरती (15), नन्दलाल (30), ममता (35), पूनम (7), नोरतमल (60), गोपीराम (34), नन्दाराम (32), दुर्गा (17), लाडा देवी (18), दशरत (35), किरण (16), माना (35), बीना (30), मधु (15), ज्योती (7) व बन्नाराम (34) घायल हो गए। जिन्हे जीवीके, एम्बुलेंस, निजी वाहनों से उपचार के लिए एसएमएस व बगरू के निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवा गया।
READ MORE: भांकरोटा की लकड़ी फैक्ट्री में आग, देखते ही देखते लाखों का सामान राख

road accident in bagru jaipur
बस के उडे परखच्चे
यह भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। इसके आगे के हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार लोग के रोने व चिल्लाने से हाहाकार मच गया। स्थानीय लोगों ने बस में फंसे घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया।
READ MORE: छोटी से लापरवाही बनी बच्ची की मौत का कारण

राजमार्ग पर लगा लम्बा जाम
हादसे के बाद जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर छीतरोली से महलां तक जाम लग गया। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। बाद में पुलिस ने जीवीके क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को राजमार्ग से हटाकर यातायात को सुचारू करवाया। इस दौरान करीब 25 मिनट तक राजमार्ग की जयपुर लेन बाधित रही।

Home / Bagru / हादसा: हाथों में है मेहंदी, चेहरों पर खौफ, मची चीख पुकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो