scriptमरीजों को मिल रहा टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ | telemedicine center in phulera | Patrika News
बगरू

मरीजों को मिल रहा टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ

दूर बैठे विशेषज्ञ दे रहे चिकित्सकीय उपचार

बगरूMay 22, 2018 / 10:20 pm

Teekam saini

telemedicine center in phulera

मरीजों को मिल रहा टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ

फुलेरा (जयपुर). कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर टेलीमेडिसिन सेंटर खुलने के बाद अब मरीज को भी इसकी सेवा खूब रास आने लगी है। जहां पहले सिर्फ रेफरल आधार पर ही सेवा का उपयोग हो रहा था। वहीं अब खुद मरीज इस सेवा की मांग करने लगा है। टेलीमेडिसिन पद्धति का मुख्य उद्देश्य आमजन को घर के नजदीक स्पेशलिस्ट एवं सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की सेवाएं प्रदान करना है। इसके लिए उन्हें बड़े शहरों में नही जाना पड़े। इस योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अलग टेलीमेडिसिन कक्ष स्थापित किया गया है। जिसमें मरीजों को जयपुर बैठे विशेषज्ञ चिकित्सक से ऑनलाइन परामर्श मिलता है। इसके लिए दिन व समय निर्धारित है। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा सेन्ट्रल साइट पर निर्धारित समयानुसार विशेषज्ञ चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती है।
यह भी पढे: मनमर्जी की पार्किंग…जहां चाहा, खड़ा कर दिया वाहन

दिन व समय निर्धारित
सोमवार से शनिवार प्रात: 9 से सांय 5 बजे तक स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ व जनरल फिजिशियन की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। टेलीमेडिसिन सेवा परियोजना वाले इस चिकित्सालय में स्थापित कक्ष में डिजिटल ईसीजी, स्टेथेस्कोप, डर्मोस्कोप, बीपी उपकरण, पल्स, आक्सीमीटर, थर्मामीटर व स्केनर आदि उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं। कक्ष में प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा मरीज की सूचनाएं व जांच रिपोर्ट पोर्टल में दर्ज कर विशेषज्ञ से सलाह के लिए वीडियों कान्फ्रेंसिंग करवाई जाती है। इसके बाद जयपुर स्थित विशेषज्ञ चिकित्सक से ऑनलाइन परामर्श सुलभता से मिल जाता है।
यह भी पढे: फर्जी बिल बुक छपवाकर विकास के नाम पर अवैध वसूली

दवा भी ऑनलाइन लिखते हैं
परामर्श के दौरान विशेषज्ञ की सलाहनुसार टेलीमेडिसिन कक्ष में मौजूद उपकरणों की सहायता से मरीज की विभिन्न जांच ऑनलाइन देखकर दवा भी पर्ची पर ऑनलाइन लिखी जाती है। इस दौरान दवाएं भी नि:शुल्क दवा योजना से उपलब्ध करवाई जाती है। इससे मरीजों का समय व खर्चा दोनों की बचत हो रही है।

Home / Bagru / मरीजों को मिल रहा टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो