scriptमां की हत्या कर हो गया फरार, कातिल बेटे की पेड़ पर लटकी मिली लाश | mother murdered by son in bahraich | Patrika News
बहराइच

मां की हत्या कर हो गया फरार, कातिल बेटे की पेड़ पर लटकी मिली लाश

मां की हत्या कर हो गया फरार, कातिल बेटे की पेड़ पर लटकी मिली लाश

बहराइचSep 24, 2018 / 01:59 pm

Ruchi Sharma

suicide

मां की हत्या कर हो गया फरार, कातिल बेटे की पेड़ पर लटकी मिली लाश

बहराइच. जिले के थाना रुपईडीहा इलाके में बीते 24 घंटे के दरमियान मां बेटे की मौत की घटना से सनसनी का माहौल छा गया। सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात ये है कि जिस बेटे पर मां की हत्या करने का आरोप लगा था उसकी लाश संदिग्ध अवस्था में पड़ोस गांव के बाग में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। घटना की भनक लगते ही मौके पर पहुंची थाना रुपईडीहा की पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।
थाना रुपईडीहा क्षेत्र के बिशनापुर गांव निवासी एक युवक ने नशे की हालत में बीते शनिवार को शराब के लिये अपनी मां से 100 रुपये की मांग की शराब पीने के लिए जब मां ने पैसा देने से इंकार कर दिया तो आरोपी युवक ने गुस्से में आकर अपनी मां के ऊपर धारदार हथियार औजार से ताबडतोड़ वार कर दिया। खून से तरबतर महिला को आस पड़ोस के ग्रामीणों ने आनन फानन में अस्पताल ले जा रहे थे की बीच रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना पाते ही हमलावर बेटा घर से फरार हो गया।
यहीं नहीं मां की हत्या का आरोपी बेटा मां के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुआ और सुबह उसकी लाश गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर आम के बाग में फांसी के फंदे से लटका मिला।
ग्रामीणों के अनुसार युवक 25 वर्षीय धर्मेद्र वर्मा पुत्र अमिरका प्रसाद शराब का आदी था और रात दिन नशे की हालत में रहता था। अपने हिस्से की 30 बीघा जमीन भी बेच कर शराब पी चुका था। इसका विरोध करने पर तीन साल पहले उसने अपनी पत्नी और दो छोटे छोटे बच्चे को मार कर मायके भगा दिया था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं एक ही परिवार में दो दो मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इस घटना के बारे में SP ग्रामीण रवींद्र कुमार सिंह ने कहा है कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Home / Bahraich / मां की हत्या कर हो गया फरार, कातिल बेटे की पेड़ पर लटकी मिली लाश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो