9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बहराइच में 71 बच्चों की मौत, अस्पताल प्रशासन ने कहा संसाधनों की कमी, मंत्री बोले- पुख्ता इंतजाम

उत्तर प्रदेश में विभिन्न बीमारियों से अब तक सौ से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है...

2 min read
Google source verification
bahraich district hospital

बहराइच में 71 बच्चों की मौत, अस्पताल प्रशासन ने कहा संसाधनों की कमी, मंत्री बोले- पुख्ता इंतजाम

बहराइच. उत्तर प्रदेश में विभिन्न बीमारियों से अब तक सौ से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। सूबे के हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं, बुलंदशहऱ, नोएडा, देवरिया, बाराबंकी सहित कई जिलों में रहस्यमयी बुखार का आतंक पसरा है। अकेले बहराइच जिले में 71 बच्चे काल के गाल में समा चुके हैं। बहराइच के बाद लखीमपुर-खीरी और बरेली में सबसे ज्यादा बच्चों के मौत की खबर है। जिला अस्पताल प्रशासन सुविधाओं का रोना रो रहा है और सूबे के चिकित्सा मंत्री डॉ. सिद्धार्थनाथ सिंह इन मौतों को स्वाभाविक बता रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार के पास बुखार से निपटने के पुख्ता इंतजाम है। जिला अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डीके सिंह ने बताया कि हमारे पास 200 बेड़ हैं, लेकिन मरीजों की संख्या 450 है। इसके चलते अस्पताल प्रशासन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बहराइच जिला अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डीके सिंह ने बताया कि विभिन्न बीमारियों से बीते 45 दिन में 71 बच्चों की मौत हो चुकी है। समस्याओं की ओर ध्यान दिलाते हुए उन्होंने कहा कि अस्पताल में 200 बेड़ हैं, जिन पर 450 मरीज भर्ती हैं। सीमित संसाधनों की वजह से अस्पताल प्रशासन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बावजूद इसके लोगों की जिंदगी बचाने के लिये जिला अस्पताल हर संभव प्रयास कर रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री बोले- बच्चों की मौतें स्वाभाविक
यूपी के चिकित्सा मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि जिन बच्चों की मौत रहस्यमयी बुखार से होनी बताई जा रही है, उनमें से अधिकतर की मौतें स्वाभाविक हैं, जबकि कुछ मौतें बाढ़ में पैदा हुई बीमारियों के कारण हुई हैं। जबकि बाकी मामलों में जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा कि बुखार से निपटने के लिये सरकार के पास पुख्ता इंतजाम हैं। मंत्री ने दावा करते हुए कहा कि बारिश के सीजन और उसके बाद पैदा होने वाली संक्रामक बीमारियों के संभावित खतरे से निपटने के लिये राज्य सरकार ने पहले ही योजना तैयार कर ली थी। सभी को दवाएं व जरूरी किट मुहैया करा दी गई हैं। एक्सट्रा बेड के लिये अतिरिक्त फंड भी मुहैया करा दिया गया है।

हर दो मिनट में तीन नवजातों की मौत : रिपोर्ट
बहराइच में 71, बरेली में 42, सीतापुर में 33, हरदोई में 30, कानपुर देहात में 17 और बदायूं में 16 बच्चों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा अन्य जिलों से भी बच्चों के मरने की खबरें आ रही हैं। हालांकि, विभाग ये संख्या कम बता रहा है। इन बच्चों में बुखार के बाद उल्टी-दस्त शुरू हो जाती है। हाल ही में जारी संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में औसतन हर दो मिनट में तीन नवजात की जान चली जाती है। इसका कारण पानी, स्वच्छता, उचित पोषाहार या बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं की कमी है। रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2017 में 8,02,000 शिशुओं की मौत हुई थी, हालांकि यह आंकड़ा पिछले पांच वर्ष में सबसे कम है, लेकिन दुनियाभर में यह आंकड़ा अब भी सर्वाधिक है।