scriptबहराइच में कोरोना पॉजटिव महिला ने दिया बच्चे को जन्म, दोनों सुरक्षित | corona postive woman gives birth to baby | Patrika News
बहराइच

बहराइच में कोरोना पॉजटिव महिला ने दिया बच्चे को जन्म, दोनों सुरक्षित

शहर के मुहल्ला बक्शीपुरा की रहने वाली एक महिला नौ माह की गर्भवती थी।

बहराइचMay 06, 2020 / 10:32 pm

Abhishek Gupta

Corona patient

Corona patient

बहराइच. शहर के मुहल्ला बक्शीपुरा की रहने वाली एक महिला नौ माह की गर्भवती थी। उसका इलाज शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा था। सैंपल जांच में मंगलवार को महिला कोरोना पॉजिटिव निकली थी। इसके बाद उसे होम क्वारंटाइन कर दिया गया था। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में बच्चे की स्थिति ठीक न होने को लेकर तत्काल सिजेरियन का चिकित्सकों ने परामर्श दिया। सुबह उसे एंबुलेंस से डेडिकेटेड कोविड लेबर रूम में लाया गया। दोपहर करीब 3.30 बजे वार्ड प्रभारी व वरिष्ठ एनेस्थेटिक डॉ.ओपी पांडेय के नेतृत्व में गाइनकोलॉजिस्ट डॉ.आरके मिश्र, डॉ.प्रमोद कुमार ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। डॉ.पांडेय ने बताया कि बच्चा बेड़ा था। हांलाकि, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। चिकित्सकों की देख-रेख में उन्हें रखा गया है। नवजात के कोरोना संक्रमण की जांच को लेकर उच्चाधिकारी तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, सैंपल कब भेजा जाएगा, इस पर अभी संशय बना हुआ है।
सीएमएस डॉ.डीके सिंह ने बताया कि संक्रमित महिला का सुरक्षित प्रसव हुआ है। पैर से फ्रेक्चर दूसरी महिला के ऑपरेशन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डॉ.आरके वर्मा की टीम ऑपरेशन करेगी।

Home / Bahraich / बहराइच में कोरोना पॉजटिव महिला ने दिया बच्चे को जन्म, दोनों सुरक्षित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो