scriptचार महिलाएं यह चीज कमर में बांधकर जा रही थीं दिल्ली, पुलिस ने ली तलाशी तो पाया 6 करोड़ का प्रतिबंधित सामान | Four women arrested with drugs worth 6 cr | Patrika News
बहराइच

चार महिलाएं यह चीज कमर में बांधकर जा रही थीं दिल्ली, पुलिस ने ली तलाशी तो पाया 6 करोड़ का प्रतिबंधित सामान

यहां चेकिंग के दौरान SSB की टीम ने 4 संदिग्ध नेपाली महिलाओं की तलाशी ली जिसमें उनके पास से तकरीबन छः करोड़ तेईस लाख सत्तर हजार कीमत का यह सामान बरामद किया।

बहराइचDec 14, 2019 / 05:09 pm

Abhishek Gupta

Women

Women

बहराइच. रुपईडीहा सीमा की सुरक्षा में लगी SSB की टीम ने 6 करोड़ से ज्यादा कीमत की चरस की खेप बरामद की है। यहां चेकिंग के दौरान SSB की टीम ने 4 संदिग्ध नेपाली महिलाओं की तलाशी ली जिसमें उनके पास से तकरीबन छः करोड़ तेईस लाख सत्तर हजार कीमत की चरस बरामद की गई है। गिरफ्तार हुईं प्रत्येक नेपाली महिला तस्करों के पास कुछ-कुछ किलों चरस बरामद किया गया है। कुल बरामद चरस की खेप का वजन 20 किलो 790 ग्राम है। चारों नेपाली महिला तस्कर – मान कुमारी, उमाला बुढा, सीता घर्ती, लाल कुमारी – चरस की खेप को अपनी कमर में बांधकर दिल्ली ले जाने की फिराक में थीं। तभी सभी तस्करों को बार्डर पर ही अरेस्ट कर लिया गया। बरामदगी के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ थाना रुपईडीहा में NDPS एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
चारों महिलाओं के पास से मिला इतने-इतने किलो चरस-

1. मान कुमारी घर्ती मगर पत्नी दीपेन्द्र घर्ती मगर निवासी सितगंगा नगरपालिक नं0 9 थाना संधिखडका जिला अर्धाखांची राष्ट्र नेपाल के पास से 08 किलो 100 ग्राम चरस बरामद हुई है।
2. उमाला बुढा मगर पत्नी रामु पुन निवासी राप्ती गाव पालिका 3 जिला डांग राष्ट्र नेपाल के पास 05 किलो 800 ग्राम चरस बरामद हुई है

3. सीता घर्ती पत्नी कुमार घर्ती निवासी लाल मटिया वार्ड नं0 08 जिला डांग राष्ट्र नेपाल के पास से 04 किलो 90 ग्राम चरस की खेप मिली है
4. लाल कुमारी पत्नी देव प्रसाद निवासी भशुलिया वार्ड नं0 9 जिला डांग राष्ट्र नेपाल के पास से 02 किलो 800 ग्राम माल बरामद हुआ है।

लगातार हो रही है रतिबंधित सामानों की तस्करी-
भारत-नेपाल की खुली सीमा तस्करों के लिये मुफीद साबित हो रही है। खुली सीमा का फायदा उठाकर तस्कर बड़े पैमाने पर यहाँ तमाम तरह के प्रतिबंधित सामानों की तस्करी करने में सफल हो रहे हैं। देश विरोधी तत्वों और तस्करों की निगरानी के लिये गृह मंत्रालय की ओर से एसएसबी, रॉ, आईबी, लोकल इंटलिजेंस, इमिग्रेशन चेक पोस्ट, कस्टम, सिविल पुलिस के अलावा अन्य तमाम सुरक्षा एजेंसियों की चप्पे-चप्पे पर तैनाती है। लेकिन उसके बावजूद रुपईडीहा बार्डर पर, चरस, अफीम, स्मैक, कोकीन, गांजा, नशीली दवाएं, विदेशी शराब के साथ ही अन्य तमाम तरह के प्रतिबंधित सामानों की तस्करी का गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो