scriptइस नए जिलाधिकारी ने पद संभालते ही 2019 चुनाव पर दिया बयान, इससे पहले इन जिलों के रह चुके हैं डीएम | New DM of Bahraich takes over charge gives statement on 2019 election | Patrika News
बहराइच

इस नए जिलाधिकारी ने पद संभालते ही 2019 चुनाव पर दिया बयान, इससे पहले इन जिलों के रह चुके हैं डीएम

बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले 2010 बैच के तेज तर्रार IAS अफसर शंभू कुमार ने देर शाम बहराइच के जिला कोषागार दफ्तर में बतौर जिलाधिकारी के पदभार ग्रहण कर लिया है।

बहराइचFeb 17, 2019 / 10:59 pm

Abhishek Gupta

Bahraich DM

Bahraich DM

बहराइच. बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले 2010 बैच के तेज तर्रार IAS अफसर शंभू कुमार ने देर शाम बहराइच के जिला कोषागार दफ्तर में बतौर जिलाधिकारी के पदभार ग्रहण कर लिया है। DM बहराइच का चार्ज लेने के बाद मीडिया से हुई जिले में पहली मुलाकात के दौरान DM शम्भू कुमार ने अपनी प्राथमिकताओं को बताते हुए कहा कि सरकार की समस्त योजनाओं को हर हाल में गरीब एवं पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
ये भी पढ़ें- यूपी सरकार ने प्रदेश में इस तारीख को किया सार्वजनिक अवकाश घोषित, मनाई जाएगी इस महापुरुष की जयंती

लोकसभा चुनाव पर कहा यह-

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को कानून व्यवस्था के दायरे में सकुशल तरीके से संपन्न कराना मेरा प्रथम दायित्व है। वहीं उन्होंने जिले की मूलभूत समस्याओं के साथ ही जनपद की बड़ी समस्याओं का निदान करने के लिये आवाम का सहयोग लेकर हर मुमकिन बेहतर सर्विस देने का वचन दिया है।
ये भी पढ़ें- पुलवामा हमले पर अखिलेश यादव के बाद पत्नी डिंपल यादव का आया बहुत बड़ा बयान

इससे पहले यहां के थे जिलाधिकारी-

DM शम्भू कुमार इससे पूर्व जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के पद पर कार्यरत थे। वहीं गोण्डा, कन्नौज व लखीमपुर में ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट, जालौन व कानपुर नगर में मुख्य विकास अधिकारी व कुशीनगर जिले में जिलाधिकारी, साथ ही उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन में विशेष सचिव इत्यादि पदों का काम संभाल चुके हैं।

Home / Bahraich / इस नए जिलाधिकारी ने पद संभालते ही 2019 चुनाव पर दिया बयान, इससे पहले इन जिलों के रह चुके हैं डीएम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो