पीएम मोदी द्वारा देश की सुरक्षा के दृढ़ संकल्प का उदाहरण है 48 घंटे में अभिनंदन की वतन वापसी - प्रद्युमन
भारतीय जनता पार्टी की श्रावस्ती इकाई द्वारा विधानसभा स्तरीय विजय संकल्प बाइक रैली का आयोजन शनिवार को किया गया।

श्रावस्ती. भारतीय जनता पार्टी की श्रावस्ती इकाई द्वारा विधानसभा स्तरीय विजय संकल्प बाइक रैली का आयोजन शनिवार को किया गया। जिले की दोनों विधान सभाओं में हजारों की संख्या में एकत्रित भाजपा कार्यकर्ताओं को मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन के महामंत्री प्रद्युमन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यकर्ताओं के साथ जिलाध्यक्ष, सांसद व विधायक भी अपनी मोटरसाइकिल पर मौजूद रहे।
विजय संकल्प बाइक रैली को लेकर श्रावस्ती विधानसभा में इकौना के जगतजीत इंटर कॉलेज के प्रांगण से क्षेत्रीय महामन्त्री संगठन प्रद्युमन जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर कार्यकर्ताओं को रवाना किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी व प्रदेश में कर्मयोगी योगी जी की सरकार है। जिन्होंने गरीब, किसान, युवाओ और महिलाओं के लिए सैंकड़ों जन कल्याणकारी योजनाए उज्जवला, ऋण माफ़ी, स्टार्टअप, आयुष्मान, जन धन , कौशल विकास मिशन, किसान सम्मान निधि, मुफ्त विद्युत कनेक्शन आदि को क्रियान्वित किया है। जिसका लाभ उठा कर लोगों के जीवन में बदलाव आया है। मोदी सरकार देश के विकास, महिलाओं के सम्मान, युवाओं को रोजगार देने और देश को सुरक्षा दृष्टि से मजबूत करने के लिए प्रथम दिवस से ही दृढ़ संकल्पित है। जिसका उदाहरण कल अभिनन्दन की 48 घंटे में वतन वापसी आप सबके सामने है । श्रावस्ती के लिए रेल, बलरामपुर में मेडिकल कॉलेज, श्रावस्ती जिले के वह गाँव जहाँ अब तक बिजली नहीं पहुंची थी वहां बिजली पहुँचाने का काम मोदी सरकार ने किया है। यह विजय संकल्प बाइक रैली इन्ही योजनाओं व सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने का काम करेगी। भिनगा विधानसभा की रैली जूनियर हाई स्कूल से शुरू होकर भिनगा नगर, हरिहरपुर क्षेत्र, जमुनहा क्षेत्र तथा सिरसिया क्षेत्र के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस भिनगा जूनियर हाई स्कूल में ही इसका समापन होगा ।
इसी प्रकार श्रावस्ती विधानसभा की बाइक रैली इकौना जगजीत इंटर कॉलेज से इकौना नगर, कटरा, बीरपुर, गिलौला, रत्नापुर, नासिरगंज, लक्ष्मण नगर बाजार, गिलौला बाजार होते हुए वापस जगतजीत इंटर कॉलेज में ही इसका समापन होगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शंकर दयाल पाण्डेय, जिला प्रभारी रमाकान्त त्रिपाठी, लोकसभा विस्तारक अनुराग त्रिपाठी, संतोष पाठक, रणबीर सिंह, संजू तिवारी, ओम प्रकाश द्विवेदी, प्रमोद गुप्ता, दिवाकर शुक्ला, विनोद साहू सहित जिला पदाधिकारी व हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Bahraich News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज