scriptखेती किसानी के नए तौर तरीके सीखने को रवाना हुए 106 किसानों के दल | Teams of 106 farmers left to learn new ways of farming | Patrika News
बहराइच

खेती किसानी के नए तौर तरीके सीखने को रवाना हुए 106 किसानों के दल

– किसानों से भरी 2 बसें कृषि विभाग से कानपुर के लिए रवाना

बहराइचFeb 19, 2021 / 03:08 pm

Neeraj Patel

1_4.jpg

बहराइच. सीमावर्ती जिले बहराइच से 106 किसानों का दल अत्याधुनिक तरीके से खेती किसानी के गुण को सीखने कानपुर के लिए रवाना किया गया। बहराइच के कृषि निदेशक आरके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर 2 बसों को कृषि विभाग से कानपुर के लिए रवाना किया। आपको बता दें कि सभी 106 किसान 5 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कानपुर में स्थित चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में फार्मिंग के नए तौर तरीकों की तरीके सीखेंगे।

106 किसान प्रशिक्षण के लिए कानपुर के लिए रवाना

इसके बारे में जानकारी देते हुए जिला कृषि निदेशक आर.के सिंह ने बताया कि प्रसार सुधार (आत्मा) योजना के अंतर्गत राज्य के अंदर स्थित कृषि विश्वविद्यालयों में किसानों को नई-नई तकनीकी से खेती करने के साथ ही उनकी आय में बढ़ोत्तरी करने की दिशा में किसानों को प्रशिक्षण देने की योजना है। जिस योजना के तहत बहराइच के 106 किसानों को प्रशिक्षण के लिये कानपुर के लिए रवाना किया गया।

Home / Bahraich / खेती किसानी के नए तौर तरीके सीखने को रवाना हुए 106 किसानों के दल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो