scriptBahraich. दो बसों की टक्कर में 3 की मौत और 9 घायल, सीएम योगी ने जताया दुख | Three death in Road accident | Patrika News
बहराइच

Bahraich. दो बसों की टक्कर में 3 की मौत और 9 घायल, सीएम योगी ने जताया दुख

बहराइच जिले के जरवल रोड थाना क्षेत्र का मामला

बहराइचApr 27, 2021 / 12:34 pm

Hariom Dwivedi

Road Accident
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बहराइच. लखनऊ बहराइच नेशनल हाइवे पर देर रात दो बसों की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बसों के ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पहुंचाया, दो घायलों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना थाना जरवल रोड क्षेत्र के शुक्ला ढाबे के पास की है। हादसे के बाद घटनास्थल जाम लग गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बसों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल करा दिया।
सीएम योगी ने जताई संवेदना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में तेज़ी लाने और सभी घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए है।
दुर्घटना में गंभीर घायलों के नाम
– हनीफ पुत्र अब्दुल हक निवासी सिरौला थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच।
– विजय शंकर पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी देदूभार थाना मटेरा जनपद बहराइच।
– प्रदुम्न तिवारी पुत्र गोपाल प्रसाद निवासी लालापुरवा थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा।
– प्रदीप यादव पुत्र तिलकराम यादव निवासी बेदूभार थाना मटेरा जनपद बहराइच।
इलाज के लिए हायर सेन्टर रिफर लोगों का नाम पता
– हिमाँशु दूबे पुत्र देवेन्द्र नाथ निवासी रमचेरा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा।
– प्रखर दूबे पुत्र देवेन्द्र नाथ निवासी रमचेरा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा।

दुर्घटना में मृत व्यक्तियों का नाम पता
– शिवनाथ शुक्ला पुत्र पप्पू शुक्ला निवासी माझा तरहट थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा।
– आकाश तिवारी पुत्र राम राखन निवासी भगहर बुलंद थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा।
– रोडवेज बस नम्बर UP77 T 4397 का चालक रामचंद्र पुत्र अज्ञात पता अज्ञात।

Home / Bahraich / Bahraich. दो बसों की टक्कर में 3 की मौत और 9 घायल, सीएम योगी ने जताया दुख

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो