scriptकलेक्ट्रेट में 02 जोड़ों का कराया गया विवाह | 02 couples married in the collectorate | Patrika News
बालाघाट

कलेक्ट्रेट में 02 जोड़ों का कराया गया विवाह

कलेक्ट्रेट में विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत 18 जुलाई को 02 जोड़ों का विवाह कराया गया।

बालाघाटJul 21, 2019 / 03:07 pm

mukesh yadav

samuhik vivah

कलेक्ट्रेट में 02 जोड़ों का कराया गया विवाह

बालाघाट. कलेक्ट्रेट में विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत 18 जुलाई को 02 जोड़ों का विवाह कराया गया। विशेष विवाह अधिकारी एवं अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम ने नव विवाहित जोड़े को विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस सरकारी विवाह में पंडित की भूमिका जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अखिल चौरसिया एंव गायत्री परिवार से ओमेश्वरी ऐड़े द्वारा निभाई गई। बगैर किसी तामझाम के हुई इस शादी में वरमाला पहना कर वर वधु ने एक दुजे को मिठाई खिलाई। इस सरकारी शादी ने आधुनिक होते समाज में विवाह के बढ़ते खर्च को कम करने और जातपात के बंधन को तोडऩे का संदेश भी दिया है।
बालाघाट के इरसाद खान 33 वर्ष एवं किरण 23 वर्ष और लांजी तहसील के ग्राम खरेगांव के अमित बोरकर 29 वर्ष एवं ग्राम खरेगांव की ही मीना नागेश्वर 23 वर्ष ने विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत विवाह कराने के लिए आवेदन दिया था। वरमाला की रस्म के बाद दोनो विवाहित जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र विशेष विवाह अधिकारी एवं अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम द्वारा प्रदान किया गया। नवविवाहित जोड़े इस विवाह से प्रसन्न थे। विशेष विवाह करने वाले इन विवाहित जोड़ों को पात्रता के अनुसार अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 02 लाख रुपए की सहायता भी प्रदान की जाएगी।

Hindi News/ Balaghat / कलेक्ट्रेट में 02 जोड़ों का कराया गया विवाह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो