scriptतालाब में डूबने से 1 महिला 2 युवकों की मौत | 1 woman, 2 youth died due to drowning in pond | Patrika News
बालाघाट

तालाब में डूबने से 1 महिला 2 युवकों की मौत

ग्राम खमरिया के आवास टोला की घटना, जांच में जुटी पुलिस

बालाघाटNov 03, 2020 / 09:42 pm

Bhaneshwar sakure

तालाब में डूबने से 1 महिला 2 युवकों की मौत

तालाब में डूबने से 1 महिला 2 युवकों की मौत

बालाघाट/कटंगी. थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम खमरिया के आवास टोला में तीन लोगों की तालाब के पानी में डूबने से अकाल मौत हो गई है। मिली जानकारी अनुसार इस हादसे में फूलाबाई पति स्व. नान्हूलाल उईके (५०), भक्त प्रल्हाद पिता जयसिंह उईके (२३) और रविंद्र पिता जोहारी लाल उईके (२४) शामिल है। घटना मंगलवार की सुबह साढ़े 10 बजे के आस-पास की है। पता चला है कि महिला तालाब के तरफ गई हुई थी, जो पानी में डूब गई। इसे डूबता देख गांव के दोनों युवक महिला को बचाने के लिए तालाब में कूदे, लेकिन वह भी गहरे पानी में डूब गए। ग्रामीणों के अनुसार सड़क निर्माण करने वाली कंपनी वीआरएस ने इस तालाब से मिट्टी की खुदाई की थी। जिस कारण तालाब काफी गहरा हो गया था। पुलिस ने तीनों ही मृतकों के शव बरामद कर मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों का सौंप दिया है। थाना प्रभारी श्रीनाथ झरवड़े ने बताया कि मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है।
हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि आखिरकार महिला तालाब की ओर किस लिए गई थी। ग्रामीण महिला के तालाब की तरफ जाने की कई तरह की अटकलें लगा रहे है। जनचर्चा के मुताबिक कोई महिला के तालाब की तरफ शौच के लिए जाने की बात कह रहा है तो कोई महिला के शराब पीने के बाद तालाब में कूदने की। फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि पूरा मामला क्या है। तभी इस घटना को लेकर चल रहा अटकलों का दौर भी समाप्त होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो