scriptनवोदय में एनसीसी का 15 वां संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ | 15th joint annual training camp of NCC started in Navodaya | Patrika News
बालाघाट

नवोदय में एनसीसी का 15 वां संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

10 दिवसीय 15 वां संयुक्त वार्षिक एनसीसी प्रशिक्षण शिविर आज से प्रारंभ हुआ।

बालाघाटOct 18, 2019 / 07:35 pm

mukesh yadav

नवोदय में एनसीसी का 15 वां संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

नवोदय में एनसीसी का 15 वां संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

वारासिवनी. स्थानीय जवाहर नवोदय में 6 मप्र स्वतंत्र कंपनी एनसीसी बालाघाट के तत्वाधान में आयोजित 10 दिवसीय 15 वां संयुक्त वार्षिक एनसीसी प्रशिक्षण शिविर आज से प्रारंभ हुआ। इस कैम्प में तामिया, जुन्नारदेव, परासिया, छिदवाड़ा, सिवनी एवं बालाघाट जिले के 500 जेडी, जेडब्लू, एसडी एवं एस डब्लू कैडेटस भाग ले रहे हैं।
शिविर में 16 अक्टूबर 19 से 25 अक्टूबर तक विभिन्न प्रकार के सैन्य एवं आत्मरक्षा तथा व्यक्तित्व निर्माण के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। जिसमें कैडेटस को योगा, पीटी, ड्रिल, शस्त्र विद्या, मैप रिडिंग, लीडरशिप, यातायात सुरक्षा, राष्ट्रीय एकता, भारतीय सेना में प्रवेश के अवसर, फायर फायटिंग, विभिन्न खेलकूद जैसे वालीवाल, खो-खो, रस्सा कस्सी, दौड़, रिले रेस इत्यादि तथा व्यक्तित्व का विकास राष्ट्रीयता के निर्माण में युवाओं का योगदान प्राथमिक उपचार, आपदा प्रबंधन, राष्ट्रीय सुरक्षा, प्रदूषण नियंत्रण, इंफेन्टी, यूनिट का संगठन, सामाजिक सुरक्षा, मैप रिडिंग एवं फायरिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रारंभिक संदेश देते हुए कैम्प कमांडेन्ट कर्नल एपीएस संधू ने कहा कि समस्त कैडेटस एकता और अनुशासन के सिद्धांत का पालन करते हुए प्रशिक्षण लेंगे। कैम्प के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि कैडेटस को जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित कर भविष्य निर्माण के लिए अथक परिश्रम करना चाहिए। एनसीसी प्रशिण शिविर कैडेटस के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है तथा राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु होनहार नागरिक निर्माण कर, सशस्त्र सेनाओं के लिए सैन्य आफिसर पैदा करते हंै।
इस अवसर पर डिप्टी कैम्प कमांडेन्ट लेफ्टिनेंट कर्नल शिल्पी शुक्ला, कैप्टेन आरएन झारिया, कैप्टेन हेमंत मंडाले, चीफ आफिसर बीएल राणा, फस्ट आफिसर शलभ सिंग बैस, जीपी सोनी, थर्ड आफिसर श्रवण बोदेले, ओमएम खोंड, नायब सूबेदान जोगिन्दर सिंह, सीएचएम सुभाष चंदर, क्वार्टश्र मास्टर अजमेर सिंह, हवलदार दिनेश कुमार, जसविंदर सिंह, सुदामा नरवरे, प्रेम सिंह, नायक शैलेन्दर सिंह, इन्दरजीत सिंह उपस्थित रहेे। कैम्प कमांडेन्ट कर्नल एपीएस संधू ने कैम्प एरिया प्रदान करने हेतु नवोदय विद्यालय प्राचार्या पूनम राज शर्मा एवं समस्त स्टाफ के प्रति आभार प्रदान कर कृतज्ञता व्यक्त किया।

Home / Balaghat / नवोदय में एनसीसी का 15 वां संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो