scriptस्वयं को पुलिस कर्मी बताकर लिए १९ हजार रुपए | 19 thousand rupees for calling himself a policeman | Patrika News
बालाघाट

स्वयं को पुलिस कर्मी बताकर लिए १९ हजार रुपए

जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणों ने थाने में की शिकायत

बालाघाटJul 09, 2020 / 08:59 pm

mukesh yadav

स्वयं को पुलिस कर्मी बताकर लिए १९ हजार रुपए

स्वयं को पुलिस कर्मी बताकर लिए १९ हजार रुपए

लालबर्रा. लालबर्रा तहसील अंतर्गत ग्राम बहेगांव में गाली गुप्तार व डरा धमकाकर एक किसान से 19500 रुपए जबरन मांग लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त ग्रामींण महेन्द्र मदनकर ने पुलिस को बताया कि गत रात करीब 1 बजे खेत से वापस अपने घर आ रहा था। इस दौरान बहेगांव चौक में चौपहिया वाहन में सवार करीब 5 से 6 हथियार बंद लोगों ने बगदई ग्राम का रास्ता पूछा, इसके बाद इतनी रात को कहा घूमते हो कहते हुए अचानक गाली देकर मारपीट कर उसे अपने वाहन में बैठा लिए। वहीं स्वयं को पुलिस कर्मी बताकर 40 हजार रुपए जुर्माना दिए जाने की बात कहने लगे। उनकी बातों से महेन्द्र घबरा गया और उन्हें घर में रखे 19500 रुपए दे दिए। इस घटना के बाद क्षेत्र के नेवरगांव, बहेगांव, जाम, छिंदलई, बगदेही, सेलवा, बांदरी, डोहरा, ददियाख्, बम्हनी सहित आसपास के गांवों में भय का माहौल है।
इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीण महेंद्र ने थाने में शिकायत की है। शिकायत की जांच की जा रही है। इस मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Home / Balaghat / स्वयं को पुलिस कर्मी बताकर लिए १९ हजार रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो