script500 प्रतिभागियों ने लगाई सद्भावना दौड़ पौधरोपण कर लिया संकल्प | 500 participants pledged to plant goodwill race | Patrika News
बालाघाट

500 प्रतिभागियों ने लगाई सद्भावना दौड़ पौधरोपण कर लिया संकल्प

मध्यप्रदेश शासन के निर्देशन में 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती सद्भावाना दिवस के रूप में मनाया गया

बालाघाटAug 20, 2019 / 05:34 pm

mahesh doune

balaghat

500 प्रतिभागियों ने लगाई सद्भावना दौड़ पौधरोपण कर लिया संकल्प

बालाघाट. मध्यप्रदेश शासन के निर्देशन में 20 अगस्त को जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग व नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती सद्भावाना दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर में जिला स्तर में सद्भावना दौड व पौधरोपण का आयोजन स्थानीय मुलना स्टेडियम में किया गया। जिसमें करीब 500 खिलाडियों व छात्र-छात्राओं, शासकीय अधिकारी/कर्मचारी, खेल संघों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
जिसमें प्रमुख रूप से नेहरू युवा केन्द्र के खिलाड़ी, शासकीय/अशासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राएं, जटाशंकर त्रिवेदी कॉलेज व कन्या महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत सीईओ रजनीसिंह, अतिरिक्त कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम, एसडीएम केसी बोपचे, जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र मोनिका चौधरी, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी अरविंदसिंह राणा सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर सद्भावना बनाए रखने संकल्प लिया गया। तत्पश्चात प्रमुख अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर सद्भावना दौड़ प्रारंभ की गई। दौड़ मुलना स्टेडियम से प्रारंभ होकर आम्बेडकर चौक, कालीपुतली चौक, जयस्तंभ चौक से होते हुए वापस मुलना स्टेडियम पहुंच संपन्न हुई। इस दौरान मुलना स्टेडियम परिसर में उपस्थितजनों द्वारा पौधरोपण कर उसके संरक्षण का भी संकल्प लिया।
ये रहे शामिल
इस दौरान जिला क्रीडा निरीक्षक भुनेश्वर रावते, पीजी कॉलेज क्रीडा अधिकारी जेएस सौंधी, फिरोजा खान, खेल प्रशिक्षक नरेन्द्र परिहार, दीपकगिरी गोस्वामी, सचिन कृष्णन, संतोष पारधी, माया ठाकरे, प्रोफसर अरविंदचंद्र तिवारी, रमेश दीक्षित सहित अन्य शामिल रहे।

Home / Balaghat / 500 प्रतिभागियों ने लगाई सद्भावना दौड़ पौधरोपण कर लिया संकल्प

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो