scriptतेंदूपत्ता का अवैध परिवहन करते पकड़ाया आरोपी | Accused caught transporting Tendupatta illegally | Patrika News
बालाघाट

तेंदूपत्ता का अवैध परिवहन करते पकड़ाया आरोपी

तेंदूपत्ता का अवैध रूप से परिवहन करते हुए एक आरोपी को धरदबोच कर वन परिक्षेत्र कार्यालय किरनापुर लाया गया।

बालाघाटJul 05, 2020 / 06:00 pm

mukesh yadav

तेंदूपत्ता का अवैध परिवहन करते पकड़ाया आरोपी

तेंदूपत्ता का अवैध परिवहन करते पकड़ाया आरोपी

किरनापुर। वन परिक्षेत्र किरनापुर (सामान्य) अंतर्गत ग्राम सावरी में गश्ती के दौरान वनपरिक्षेत्र अधिकारी डीसी वासनिक द्वारा तेंदूपत्ता का अवैध रूप से परिवहन करते हुए एक आरोपी को धरदबोच कर वन परिक्षेत्र कार्यालय किरनापुर लाया गया। प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी डीसी वासनिक ने बताया गत रात्रि के समय वे स्वयं अपने स्टॉफ के साथ रात्रि गश्ती पर थे, उसी दौरान भानेगांव उमरी मार्ग पर ग्राम सावरी रात्रि 11 बजे बाइक क्रमांक एमएच 35 क्यू 0131 में आरोपी रूपराम पिता झिंगरलाल बिसेन (40) जाति पंवार साकिन बेलगांव द्वारा तेंदूपत्ता एक बोरा गड्डी 1125 को लेकर अवैध रूप से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था। जिसे रोककर पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा संतोषजनक जवाब नही देने पर उसे पकड़कर कार्यालय लाया गया। आरोपी के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 16055/24 द्वारा जब्त कर मप्र तेंदूपत्ता (व्यापार विनियम) अधिनियम 1964 की धारा 5 के अंतर्गत कार्रवाई की गई एवं आरोपी को न्यायालय बालाघाट में पेश किया गया। इस कार्य में सहयोग कर्मचारी मेहबूब खान वनपाल परिक्षेत्र सहायक बटामा, विवेक भौतेकर बीट गार्ड बेलगांव, कुंदन कुशवाहा बीटगार्ड कलकत्ता, विवेक बंसोड़ विशेष कार्य, देवलाल एड़े स्थायी कर्मी, संजयसिंह राठौर स्थायी कर्मी का सराहनीय सहयोग रहा।

Home / Balaghat / तेंदूपत्ता का अवैध परिवहन करते पकड़ाया आरोपी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो