scriptप्रशासनिक अधिकारियों के हस्ते होगा वालीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ | Administrative officials will inaugurate the Volleyball Tournament | Patrika News
बालाघाट

प्रशासनिक अधिकारियों के हस्ते होगा वालीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 18, 19 व 20 जनवरी को स्थानीय बेसिक शाला के मैदान में कराया जा रहा है।

बालाघाटJan 17, 2019 / 01:40 pm

mukesh yadav

valibol

प्रशासनिक अधिकारियों के हस्ते होगा वालीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

किरनापुर। सूर्योदय स्पोर्टिंग क्लब किरनापुर के तत्वाधान में इस वर्ष भी तीन दिवसीय ऑल इंडिया वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 18, 19 व 20 जनवरी को स्थानीय बेसिक शाला के मैदान में कराया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का शुभारंभ किरनापुर तहसील के विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों के हस्ते कराया जाएगा। कार्यक्रम के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजेन्द्र पटेल, विशेष अतिथि के रूप जनपद सीईओ सीएल मरावी, तहसीलदार प्रीति चौरसिया, बीएमओं डॉ. उमेश डहाटे, एसडीओपी लांजी, टीआई किरनापुर अजय सोनी, वन परिक्षेत्र अधिकारी आरके कुशवाहा, कनिष्ठ अभियंता आरएल भगत, बीईओ अनिता तारन, परियोजना अधिकारी देवेन्द्र यादव सहित अन्य की उपस्थिति में किया जाएगा।
टूर्नामेंट समिति के संरक्षक भुवन राहंगडाले ने बताया कि आयोजन समिति द्वारा ऑल इंडिया वालीबाल टूर्नामेंट की तैयारियां अंतिम चरण पर है। किरनापुर महोत्सव के रूप में पहचाने जाने वाले इस आयोजन को लेकर खिलाडिय़ों द्वारा व्यापक रूप से तैयारियां उत्साह के साथ की जा रही है। मैचों का लुत्फ उठाने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

Home / Balaghat / प्रशासनिक अधिकारियों के हस्ते होगा वालीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो