scriptरैली निकालकर एड्स पर दिया जागरुकता का संदेश | AIDS awareness campaign by removing rally | Patrika News
बालाघाट

रैली निकालकर एड्स पर दिया जागरुकता का संदेश

एड्स जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन

बालाघाटJan 20, 2019 / 08:46 pm

Bhaneshwar sakure

balaghat

रैली निकालकर एड्स पर दिया जागरुकता का संदेश

बालाघाट/परसवाड़ा. परसवाड़ा मुख्यालय के रानी दुर्गावती महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और रेडक्रॉस रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एड्स जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत एड्स रोग कारण व निवारण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से वीणा वरकड़े, डॉ. एलएल घोरमारे विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग की उपस्थिति में संगोष्ठी व जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान कार्यक्रम में वीणा वरकड़े द्वारा छात्रों को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रभाव पूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। एड्स रोग फैलने के कारण व निवारण के उपाय बताए। महाविद्यालय की ओर से धर्मचंद राठौर, नितेश मेश्राम, पंकज बहाने, सुरेंद्र सिंह राजपूत द्वारा भी एड्स रोग से जागरूकता के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। डॉ घोरमारे द्वारा छात्र-छात्राओं को एड्स रोग संबंधी जानकारी व जागरूकता को समाज में पहुंचाने की अपील की गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से संजय मर्सकोले, राजकुमार बंसले, दिनेश कुशवाह, माधुरी पूसे, मनीष लांजेवार, नवनीत शर्मा, राहुल पटले, सुरजसिंह मर्सकोले, पुनीत शर्मा, डॉ सुनीता वैद्य सहित अन्य मौजूद थे।

Home / Balaghat / रैली निकालकर एड्स पर दिया जागरुकता का संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो