scriptअन्नदाता किसान संगठन ने किसानों की मांगों को लेकर उठाई आवाज | Anandpur Kisan Sangathan raised voice over the demands of farmers | Patrika News
बालाघाट

अन्नदाता किसान संगठन ने किसानों की मांगों को लेकर उठाई आवाज

तिरोड़ी व कटंगी के किसानों को आरबीसी ६-४ के अंतर्गत आर्थिक अनुदान सहायता राशि प्रदान करने अन्नदाता किसान ने कलेक्टर से मांग की

बालाघाटNov 20, 2018 / 04:26 pm

mahesh doune

balaghat

अन्नदाता किसान संगठन ने किसानों की मांगों को लेकर उठाई आवाज

बालाघाट. तिरोड़ी व कटंगी तहसील के धान उत्पादक किसानों को आरबीसी ६-४ के अंतर्गत आर्थिक अनुदान सहायता राशि प्रदान करने अन्नदाता किसान संगठन ने कलेक्टर से मांग की है। इस संबंध में संगठन के जिलाध्यक्ष दिलीप उपवंशी ने बताया कि किसानों ने ९ अप्रैल को व्यक्तिगत एवं १५ जून को करीब ४००० किसानों के साथ सामूहिक रूप से वर्ष २०१७-१८ खरीफ सीजन में धान उत्पादक किसानों को राजस्व पुस्तक परिक्षेत्र खंड ६-४ के अंतर्गत आपदा ग्रस्त किसानों को आर्थिक अनुदान सहायता राशि के भुगतान किए जाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटंगी को आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए थे। प्रस्तुत कार्रवाई नहीं करने पर १९ सितम्बर व १ अक्टूबर को उन्हीं के पास ध्यानाकर्षण पत्र प्रस्तुत किए गए। लेकिन आज तक अभाव ग्रस्त किसानों को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं दिलाया गया है।
धान फसल नष्ट हो गई
खरीफ सीजन २०१७-१८ में अल्प वर्षा, असमय वर्षा व कीटव्याधि से किसानों की धान फसल नष्ट हो गई है। जिसकी पुष्टि राजस्व व कृषि विभाग द्वारा दोनों तहसील की अनावरी करीब ४५ प्रतिशत हुई है। लेकिन राजस्व विभाग द्वारा दोनों तहसील के करीब २५ गांवों में धान की बोनी ७५ प्रतिशत से अधिक फेल होने की शासन को विभागीय सूचना दी गई है। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल नुकसानी का मुआवजा दिया जाए।

Home / Balaghat / अन्नदाता किसान संगठन ने किसानों की मांगों को लेकर उठाई आवाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो