script350 स्काउट गाईड शिविर में ले रहे भाग | Attending 350 Scout Guide Camp | Patrika News
बालाघाट

350 स्काउट गाईड शिविर में ले रहे भाग

जिला स्तरीय द्वितीय सोपान टोली नायक प्रशिक्षण प्रारंभ

बालाघाटOct 20, 2019 / 08:36 pm

mukesh yadav

वारासिवनी. भारत स्काउट गाईड जिला संघ का जिला स्तरीय द्वितीय सोपान टोली नायक प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। नगर के गायत्री शक्ति पीठ में पांच दिवसीय शिविर आयोजित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र लटारे के आदेश पर शिविर लगाया गया है। जिसमें सुबह दस बजे से पंजीयन एवं दोपहर बाद ध्वजारोहण कार्यक्रम के साथ शिविर प्रारंभ किया गया। शिविर में जिले से ्रवारासिवनी, कटंगी, खैरलंाजी, लालबर्रा परसवाड़ा, किरनापुर व बालाघाट के लगभग 350 स्काउट गाईड शिविर मे भाग ले रहे हैं।
संचालन हेतू शिविर संचालक डेलीराम भगत, भेजेन्द्र चौधरी, इनेन्द्र डहरवाल, रघुवीर ठाकुर, हरी प्रसाद देशमुख, राजकुमार टेंभरे, सोहनलाल पटले, भूपेन्द्र ठाकरे, अजनी उइके, युगल किशोर पटले, उमावती मार्को, नीता बोपचे, लक्ष्मी पटले, मनोरमा वरकडे, निषा चौधरी, सीमा राहगडांले, निलम बाला जैरथ व स्काउट गाइड शिक्षको में किरण पटले, विश्राम डोंगरे, लोकेश राहगडांले, चंद्रशेखर पटले, ज्योत्सना जैन, लक्ष्मी कटरे, रेवती उइके, राजकुमार सिंगौर, लक्ष्मी मेढे आदि का सहयोग सराहनीय रहा। प्रथम दिवस में ईश प्रार्थना, ध्वजारोहण, झंडागीत, टोली विभाजन, स्काउट गाईड के विभिन्न खेल खिलाए गए। जिससे बच्चों का स्वस्थ मनोरजंन हो सके।

Home / Balaghat / 350 स्काउट गाईड शिविर में ले रहे भाग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो