scriptआंनद उत्सव में बच्चों को बांटे पुरस्कार | Awards distributed to children at Ananda Utsav | Patrika News
बालाघाट

आंनद उत्सव में बच्चों को बांटे पुरस्कार

क्षेत्र के ग्राम जराहमोहगांव में आंनद उत्सव का भव्य आयोजन किया गया।

बालाघाटJan 20, 2019 / 04:43 pm

mukesh yadav

anans utsav

आंनद उत्सव में बच्चों को बांटे पुरस्कार

कटंगी। क्षेत्र के ग्राम जराहमोहगांव में आंनद उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। तीन दिवसीय उत्सव में ग्राम पंचायत बाहकल एवं अर्जुनी के भी ग्रामीणों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। आंनद उत्सव के समापन अवसर पर उत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किए गए। जनपद सदस्य पुनेन्द्र राहंगडाले मुख्य अतिथि, सरपंच मीरा डहरवाल, राजेश डहरवाल विशेष अतिथि के रुप में समापन समारोह में पहुंचें। पंचायत भवन परिसर में आयोजित इस तीन दिवसीय उत्सव में स्थानीय तौर पर प्रचलित परम्परागत खेल कबड्डी, खो-खो, बोरा रेस, रस्सा कसी, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, नीबू दौड़, वॉलीबॉल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। जिसमें बच्चों के साथ ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने अल्पकालीन तैयारी में संास्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुती दी। जिसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो उठे। इस दौरान सभी ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि एवं जनमानस बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
आंनद उत्सव के कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव धनराज पटले, रोजगार सहायक भोजराज पोरगड़े, ढालसिंह मरठे, प्रधानपाक जेएन मड़ावी, मोतीराम कावरे, शिक्षक आरके गोड़ाने, पीएस मर्सकोले, अंगद उके, प्रधानपाठक आईके बिसेन, आरपी मेश्राम, गंगा बिसेन, वंदना मेश्राम, छत्तरलाल पटले, जगदीश शरणागत, खिलेश बोपचे, छबि मरठे, उपसरपंच देवकनबाई बगारे, राजेन्द्र डहरवाल, मेघनाथ मानेश्वर एवं समस्त पंचों का सराहनीय सहयोग रहा।
आज से नगर परिषद में आयोजन-
शासन के निर्देशानुसार नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत दो दिवसीय आंनद उत्सव कार्यक्रम का आज 20 जनवरी से शुभारंभ होना है। इस उत्सव का शुभारंभ विधायक टामलाल सहारे के मुख्य आतिथ्य एवं हस्ते किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता नपा अध्यक्ष अर्चना जैन करेगी। सीएमओ श्रीकांत पाटर ने बताया कि शुभारंभ अवसर पर सरकारी अस्पताल मैदान में नींबू चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, रस्सीकूद का आयोजन किया जाएगा। वहीं दोपहर 12 बजे से वार्ड क्रमांक 02 सामुदायिक भवन में रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 21 जनवरी को सरकारी अस्पताल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके उपरांत प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरीत किए जाएंगे। उन्होंने समस्त नगरवासियों से इस उत्सव में शामिल होने की अपील की है।

Home / Balaghat / आंनद उत्सव में बच्चों को बांटे पुरस्कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो