scriptबढ़ाए जाए बालाघाट- गोंदिया के बीच दो फेरे | Balaghat-Gondiya to be increased between two rounds | Patrika News
बालाघाट

बढ़ाए जाए बालाघाट- गोंदिया के बीच दो फेरे

रेल समस्याओं को लेकर ब्रासंस ने सौंपा ज्ञापन

बालाघाटJun 02, 2018 / 11:39 am

mukesh yadav

gyapan news

बढ़ाए जाए बालाघाट- गोंदिया के बीच दो फेरे

रेल समस्याओं को लेकर ब्रासंस ने सौंपा ज्ञापन
बालाघाट। बालाघाट-समनापुर के मध्य ब्राडगेज के चल रहे एक मात्र फेरे से जनता को हो रही परेशानी एवं ब्राडगेज के कार्य में हो रही देरी को लेकर परसवाड़ा विधायक मधुभगत एवं ब्राडगेज संघर्ष समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप सिंह बैस के नेतृत्व मे स्थानीय रेल्वे स्टेशन में स्टेशन अधीक्षक को शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उनके द्वारा बताया गया कि विगत कुछ माह पूर्व करोड़ों रुपए खर्च कर बालाघाट-समनापुर के मध्य ब्राडगेज को हरी झंडी दिखाई गई थी। लेकिन यह ट्रेन गरीब मजदूरों के लिए औचित्यहीन साबित हो रही हैं। क्योंकि 24 घंटे में मात्र एक फेरा समनापुर- बालाघाट के मध्य उक्त ट्रेन के द्वारा लगाया जा रहा है। जिससे शाम के समय गरीबों को बस का भारी किराया देकर लौटना पड़ रहा हैं। ठीक इसी तरह समनापुर से नैनपुर के मध्य ब्राडगेज का कार्य कछुआ गति से चल रहा है। जिसकी संभावना वर्ष 2018 में कही से कही तक नजर नहीं आ रही हैं।
ज्ञापन में मांग की गई है कि समनापुर-बालाघाट के मध्य सुबह और शाम दो फेरे बढ़ाए जाए। साथ ही समनापुर-नैनपुर के मध्य ब्राडगेज का कार्य तीव्रगति से प्रारंभ किया जाए। विगत दिनों पूरी से इंदौर साप्ताहिक ट्रेन प्रारंभ की गई हैं। जिसका की गोंदिया स्टेशन में स्टापेज न दिए जाने से बालाघाट क्षेत्र के सैकड़ों छात्र-छात्राएं जो कि इंदौर में अध्यनरत हैं। उन्हें उक्त ट्रेन का लाभ नहीं मिल रहा हैं। गोंदिया मे स्टापेज दिया जाए। उक्त मांगों के अलावा बालाघाट से नागपुर, रायपुर भोपाल की सीधी रेल सेवा प्रारंभ करने की मांग, कटंगी तिरोड़ी ब्राडगेज प्रारंभ करने तथा बुदबुदा हाल्ट स्टेशन का कार्य प्रारंभ करने की मांग रखी गई। ज्ञापन सौंपते प्रमुख रूप से शमीम सिद्धकी, राहुल सिंग, शबिर खान, नितेश सिंह राजपूत, नरेन्द्र लिल्हारे, हिमांशु इंगले, नवीन सोनी, अनीकेत सिंह, यश ठाकुर, आशीष मेश्राम, पुष्पराज पटले, सुखचंद उइके एवं अन्य पदााधिकारी उपस्थित थे।

Home / Balaghat / बढ़ाए जाए बालाघाट- गोंदिया के बीच दो फेरे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो