scriptदस हजार रुपए की रिश्वत लेते खंड पंचायत अधिकारी गिरफ्तार | Block Panchayat officer arrested for taking bribe of ten thousand rupe | Patrika News

दस हजार रुपए की रिश्वत लेते खंड पंचायत अधिकारी गिरफ्तार

locationबालाघाटPublished: Nov 23, 2021 11:25:17 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

रोजगार सहायक से शिकायत को बंद करने के लिए मांगी थी रिश्वतजनपद पंचायत किरनापुर में लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई

दस हजार रुपए की रिश्वत लेते खंड पंचायत अधिकारी गिरफ्तार

दस हजार रुपए की रिश्वत लेते खंड पंचायत अधिकारी गिरफ्तार

बालाघाट/किरनापुर. शिकायकर्ता को ही नौकरी सेवा समाप्ति की धमकी देकर 15 हजार रुपए की मांग करने वाले खंड पंचायत अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए जनपद कार्यालय में गिरफ्तार किया है। आवेदक द्वारा पंचायत में महिला सरपंच पति के अनावश्यक हस्तक्षेप की शिकायत सीईओ को की गई थी। जिसमें तीन सदस्यीय जांच दल में शामिल खंड पंचायत अधिकारी ने शिकायत पर एक तरफा कार्रवाई संस्थित कर आवेदक को ही नौकरी समाप्ति की धमकी देकर 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत आवेदक ने लोकायुक्त में की थी।
लोकायुक्त निरीक्षक कमल सिंह उइके ने बताया कि ग्राम पंचायत अकोला के रोजगार सहायक भोजलाल कोडापे द्वारा सरपंच प्रमिला पति मोहपत अनमोले के विरुद्ध ग्राम पंचायत के कार्यों में अनावश्यक हस्तक्षेप किए जाने की शिकायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत किरनापुर से की गई थी। इस मामले में सीईओ द्वारा जांच अधिकारी नियुक्त किए गए थे। जिस पर जांचकर्ता छगनलाल बिसेन खंड पंचायत अधिकारी किरनापुर द्वारा उक्त शिकायत पर एक तरफा कार्रवाई करते हुए आवेदक को सेवा समाप्ति की धमकी दी गई थी। साथ ही उसे प्रकरण को नस्तीबद्ध किए जाने के लिए 15000 रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी। जिसमें 10000 रिश्वत लेते हुए मंगलवार को उसे गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक नरेश बेहरा, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, सोनू चौकसे जुबेद खान, जीत सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो