scriptतालाब निर्माण की तकनीकी जानकारी नहीं दे पाए उपयंत्री | Deputy engineer could not give technical information about pond constr | Patrika News
बालाघाट

तालाब निर्माण की तकनीकी जानकारी नहीं दे पाए उपयंत्री

नोटिस जारी करने के दिए निर्देशजिपं सीईओ ने परसवाड़ा, लालबर्रा जपं की ग्राम पंचायतों का किया भ्रमण

बालाघाटJan 22, 2022 / 11:08 pm

Bhaneshwar sakure

तालाब निर्माण की तकनीकी जानकारी नहीं दे पाए उपयंत्री

तालाब निर्माण की तकनीकी जानकारी नहीं दे पाए उपयंत्री

बालाघाट. जिपं सीईओ विवेक कुमार द्वारा जिले में लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया जा रहा है। इसी कड़ी में गत दिवस जनपद पंचायत परसवाड़ा व लालबर्रा की विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया गया और ग्रामीण विकास के कार्यों का निरीक्षण किया गया।
सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत शैला में ग्राम पंचायत भवन मेें जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से चर्चा की गई। विभिन्न योजनाओं में चल रहे कार्यों की जानकारी ली गई। इसके बाद राशन वितरण, हितग्राही मूलक कार्यों, सामुदायिक कार्यों की जानकारी ली। ग्राम पंचायत में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। मनरेगा योजना के अंतर्गत लघुतालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। जिसमें मेन वाल में काली मिट्टी आवश्यक रूप से डाले जाने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही डूमर तालाब जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया जाकर स्टेप वाइस कार्य के डीपीआर व तकनीकी मापदंड की जानकारी उपयंत्री कृष्ण कुमार पन्द्रे से ली गई गई। लेकिन उपयंत्री तकनीकी मापदंड की जानकारी नही दे पाए जिस पर सीईओ कुमार द्वारा नारजगी व्यक्त की गई व तकनीकी जानकारी पर्याप्त रूप से नहीं बताए जाने पर उपयंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गया। सहायक यंत्री मनरेगा को फील्ड में भ्रमण करने और कार्यों का सतत निरीक्षण करने कहा गया।
ग्राम पंचायत खापा में भी प्रधानमंत्री आवास व शौचालय का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत चालीसबोड़ी में शासकीय माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया गया। परसवाड़ा विकासखंड के ग्रामों के भ्रमण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत जयदेव शर्मा, सहायक यंत्री केएल बर्डे प्रभारी अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी प्रमेन्द्र श्यामकुवर, विकास खंड समन्वयक अधिकारी श्याम पटले, उपयंत्री कृष्ण कुमार पन्द्रे सचिव रोजगार सहायक ग्रामीण उपस्थित रहे।
जिपं सीईओ विवेक कुमार द्वारा जनपद पंचायत लालबर्रा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नेवरगांव ला व ग्राम पंचायत बहेगांव में सामुदायिक स्वच्छता परिषद निर्माण का निरीक्षण किया गया। निर्माणाधीन कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने व तकनीकी मापदंड के अनुसार पानी की टंकी आदि के कार्य को पूर्ण कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

Home / Balaghat / तालाब निर्माण की तकनीकी जानकारी नहीं दे पाए उपयंत्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो