scriptबैठक में अलग-अलग महाविद्यालयों की समस्याओं पर हुई चर्चा | Discussion on the problems of different colleges in the meeting | Patrika News
बालाघाट

बैठक में अलग-अलग महाविद्यालयों की समस्याओं पर हुई चर्चा

कलेक्टर ने ली कॉलेज प्राचार्यों की बैठक

बालाघाटOct 15, 2019 / 09:43 pm

Bhaneshwar sakure

बैठक में अलग-अलग महाविद्यालयों की समस्याओं पर हुई चर्चा

बैठक में अलग-अलग महाविद्यालयों की समस्याओं पर हुई चर्चा

बालाघाट. मंगलवार को जिले के समस्त शासकीय कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक कलेक्टर ने ली। बैठक में समस्याओं की जानकारी ली और कालेजों में छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षण सुविधाएं, वातावरण उपलब्ध कराने पर चर्चा की। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रजनी सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री आरपी ठाकरे, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र लटारे भी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर आर्य ने प्रत्येक कॉलेज के प्राचार्य से उनके कॉलेज में भवन, शौचालय, लैब, छात्रावास, अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि कॉलेज को छोटी-मोटी आवश्यकताओं के लिए जनभागीदारी समिति के पास उपलब्ध राशि का उपयोग करना चाहिए। बैठक में बताया गया कि किरनापुर कॉलेज का नया भवन बना हुआ है। वहां पर वर्तमान में कोई समस्या नहीं है। परसवाड़ा कॉलेज में कक्षाएं लगाने के लिए कक्ष कम पड़ रहे है। उच्च शिक्षा विभाग से 66 लाख रुपए की राशि प्राप्त होना बाकी है। राशि नहीं मिलने के कारण कक्ष निर्माण का कार्य रूका हुआ है। इस पर कलेक्टर आर्य ने कक्ष के कार्य के लिए जनभागीदारी समिति के पास उपलब्ध राशि का उपयोग करने की बात कही। उच्च शिक्षा विभाग से राशि प्राप्त होने पर उसका समायोजन कर लें। बैहर कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि छात्राओं के लिए 100 सीटर छात्रावास भवन बनकर तैयार हो गया है। लेकिन उनमें बिजली कनेक्शन, पानी की व्यवस्था और फर्नीचर नहीं होने से उसे प्रारंभ करने में समस्या आ रही है। कॉलेज की जनभागीदारी समिति के पास 30 लाख रुपए की राशि उपलब्ध है। कमला नेहरू कॉलेज बालाघाट के प्राचार्य ने बैठक में बताया कि उनके कालेज में 3500 छात्राएं पढ़ रही है। छात्राओं की अधिक संख्या के कारण भवन में कक्ष कम हो रहे है। कॉलेज के पास जमीन उपलब्ध है और उच्च शिक्षा विभाग से भवन के लिए दो करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड को इस भवन के निर्माण के लिए एजेंसी बनाया गया है। हाउसिंग बोर्ड को भवन का प्राक्कलन तैयार करने कहा गया है। लामता कॉलेज की समस्याओं पर चर्चा के दौरान बताया गया कि इस कालेज में लगभग 450 छात्र-छात्राओं का प्रवेश है। हायर सेंकेडरी स्कूल लामता के दो कक्ष अब तक उन्हें प्राप्त नहीं हुए है। कालेज के छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय नहीं है। पानी की भी समस्या है। इस पर कलेक्टर आर्य ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे हायर सेकेंडरी लामता के दो कक्ष तत्काल कॉलेज को उपलब्ध कराएं। कॉलेज के लिए मनरेगा या अन्य योजना से शौचालय बनवा दिए जाएंगे। पानी की समस्या दूर करने के लिए ग्राम पंचायत से नल-जल योजना का कनेक्शन लेने कहा गया। बैठक में तिरोड़ी, लालबर्रा, लांजी, मलाजखंड, खैरलांजी के कॉलेजों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई।

Home / Balaghat / बैठक में अलग-अलग महाविद्यालयों की समस्याओं पर हुई चर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो