scriptमास्क बनाकर गरीबों को निशुल्क कर रहे वितरण | Distributing masks free to the poor | Patrika News
बालाघाट

मास्क बनाकर गरीबों को निशुल्क कर रहे वितरण

नेवरगांव वा के सरिता अजय परिमल दम्पति द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपना सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

बालाघाटMar 30, 2020 / 04:24 pm

mukesh yadav

मास्क बनाकर गरीबों को निशुल्क कर रहे वितरण

मास्क बनाकर गरीबों को निशुल्क कर रहे वितरण

बालाघाट/नेवरगांव वा। नेवरगांव वा के सरिता अजय परिमल दम्पति द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपना सहयोग प्रदान किया जा रहा है। परिमल दम्पति द्वारा प्रतिदिन ग्राम के लोगों को मुर्रा, दूध, सब्जी सहित अन्य सामग्रियों की घर पहुंच सेवा देने वाले लोगों को स्वं द्वारा निर्मित मास्क नि:शुल्क प्रदान किया जा रहा है। ताकि अपने दैनिक कार्य के दौरान व कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकें।
इस संबंध में अजय परिमल ने बताया कि रोजमर्रा के कार्यों में सेवा दे रहे लोगों को इस महामारी से बचाने उनकी धर्म पत्नी सरिता परिमल ने घरेलू कार्यों से समय निकालकर अपने गुडिय़ा बुटीक में मास्क बनाने का निर्णय लिया गया है। अभी तक सरिता परिमल द्वारा उनके साथ मिलकर करीब 200 मास्क बना कर लोगों में वितरित किए जा चुके हैं। वहीं यह कार्य निरंतर जारी है। प्रतिदिन उनके द्वारा 30 से 35 मास्क वितरण किए जा रहे हैं।
इस संबंध में स्थानीय सरपंच निसार अली खान ने बताया कि सरिता परिमल का यूट्रस का ऑपरेशन हुआ है। इसके बावजूद कोरोना जैसी गंभीर महामारी की रोकथाम में अपना सहयोग प्रदान करने सरिता परिमल द्वारा मास्क बनाकर दिए जा रहे हैं, जो काबिले तारीफ है। जिन्हें भी मास्क दिया गया, उन्होंने सरिता अजय परिमल एवं उनके परिवार को धन्यवाद दिया है। बताया गया कि परिमल दम्पति द्वारा गांव में सामाजिक कार्यो में पहले भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपना योगदान दिया है।
सावधानी बरतने की सलाह
अजय परिमल द्वारा मास्क बांटने के दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की जा रही है। परिमल द्वारा बताया जा रहा है कि अपना कार्य करते वक्त कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखे। भीड़ में जाने से बचें। दिन में कई बार हाथ साबुन से धोएं। सर्दी या फ्लू जैसे लक्षणों वाले किसी भी व्यक्ति से नजदीकी न बनाए। खांसते और छींकते समय टिशू पेपर का इस्तेमाल करें और उसे तुरंत डस्टबिन या डिस्पोज कर दें। मास्क का प्रयोग करें। सर्दी, खासी होने पर डॉक्टर को दिखाएं भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो