scriptकोचेवाही में फसल बीमा के प्रमाण पत्रों का किया वितरण | Distribution of Certificates of Crop Insurance in Kochewahi | Patrika News
बालाघाट

कोचेवाही में फसल बीमा के प्रमाण पत्रों का किया वितरण

मै मजदूर हूं, मजबूर नहीं- निर्मल

बालाघाटSep 21, 2018 / 09:06 pm

Bhaneshwar sakure

balaghat news

कोचेवाही में फसल बीमा के प्रमाण पत्रों का किया वितरण

बालाघाट/वारासिवनी. क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोचेवाही के सेवा सहाकारी समिति में फसल बीमा के प्रमाण पत्रों का वितरण समारोह पूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक डॉ.योगेन्द्र निर्मल, पूर्व विधायक ओमकार सिंह बिसेन, चंद्रकांत हरिनखेडे अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति कोचेवाही, न्याज अली अध्यक्ष वन समिति नांदगांव, सोहेल खान अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा वारासिवनी, अरविंद नगपुरे बतौर अतिथि शामिल हुए।
सभी योजनाओं का लाभ प्रदान करेगी सरकार
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक निर्मल ने कहा कि कार्यक्रम में कृषकों को फसल बीमा के प्रमाण पत्र बांटे जा रहे है। ऐसे ही मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के तहत् प्रदेश सरकार पंजीकृत लाभार्थियों को अन्य सभी योजनाओं का लाभ प्रदान करेगी। यह योजना उन लाभार्थियों के लिए विशेष रूप से शुरू की गई है। जो अन्य योजनाओं से बाहर थे, अब वे अन्य सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के पात्र होंगे। इस बार, पंजीकृत लाभार्थी सरकार द्वारा प्रदान की गई वित्तीय सहायता से वंचित नही रहेंगे। विधायक ने कार्यक्रम में पहुंचे मजदूरों के लिए कहा कि वह मजदूर है, मजबूर नहीं। यह कहने में उन्हे कोई शर्म नहीं कि मेहनत से मिट्टी को सोना बनाता हूं। इसके अलावा उन्होंने भाजपा सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
संचार माध्यमों से मिल रही है जानकारियां
पूर्व विधायक ओमकार सिंह बिसेन कहा कि आज मानव जीवन में हमारे पास सब सुविधाएं है। मोबाइल, कम्प्यूटर, इंटरनेट सहित अन्य। सब जानकारी इन संचार माध्यमों से मिल जाती है। इसका भरपूर लाभ लेना चाहिए। लोगों को सही जानकारी बताना चाहिए। ग्राम पंचायतों में श्रमिक कार्ड का वितरण होने जा रहा है, यह सौभाग्य की बात है। इस श्रमिक कार्ड से लाभार्थी हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का फायदा मिलेगा।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर महेश पारधी, शिवराम कावरे, कृृष्णा डहरवाल, नेकनारयण बिसेन, बिहारी उइके, थानसिंह कटरे, एसएन कावरे, झाडूलाल वरकडे, प्रशांत पारधी, योगेन्द्र ठाकरे, नीमचंद राठौर सरपंच सेरपार, आशाराम कावरे सरपंच रमरमा, रामदयाल भगत, दिनेश चौधरी, मिथलेश अमूले, नरेन्द्र कंगाली, योगेश कंगाली, सुरेश कंगाली, लोकेश भगत, मनोज कंगाली, गितेश डहरवाल, धनेन्द्र कंगाली, दुबसिंह कंगाली, छत्तरसिंह कंगाली सहित अन्य मौजूद थे।

Home / Balaghat / कोचेवाही में फसल बीमा के प्रमाण पत्रों का किया वितरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो