script14 समूहों को स्वरोजगार के लिए किया गया ऋण वितरण | Distribution of debt to 14 self-employed groups | Patrika News
बालाघाट

14 समूहों को स्वरोजगार के लिए किया गया ऋण वितरण

ऋण मिलने से समूह की महिलाएं हुई खुश

बालाघाटJul 17, 2019 / 08:57 pm

Bhaneshwar sakure

balaghat

14 समूहों को स्वरोजगार के लिए किया गया ऋण वितरण

बालाघाट. जिले में संचालित मप्र ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सिंडिकेट बैंक शाखा हीरापुर द्वारा 14 समूहों को वित्तपोषण स्वीकृत कर ऋण वितरित किया गया। बैंक अधिकारी दीपिका मेश्राम द्वारा विशेष पहल करते हुए इन प्रकरणों को प्राथमिकता स्वरुप बैंक शाखा से स्वीकृति प्रदान करवाई गई है। अग्रणी जिला प्रबंधक दिगंबर भोयर ने बताया कि ग्राम हीरापुर के ग्राम पंचायत परिसर में आयोजित ऋण शिविर में सरपच पवन मरकाम विभागीय प्रतिनिधि राजेंद्र कायस्थ, ग्रामीणजन व समूहों की महिलाएं उपस्थित थी। सरपंच पवन मरकाम ने बैंक द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम की सराहना की। समूहों के सदस्यों को आगाह किया गया कि वे ऋण राशी का सदुपयोग कर अपने परिवार, ग्राम व क्षेत्र का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम में बैंक अधिकारी दीपिका मेश्राम द्वारा समूह की महिलाओं को उनकी गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने के लिए सकारात्मकता के साथ ऋण प्रदाय किया जा रहा है।अब तक वितरित ऋणोंं में समूह की महिलाओं ने समय पर बैंक की किस्तों की अदायगी की है समूह के सदस्यों द्वारा प्राप्त ऋण को व्यक्तिगत रोजगारो में भी लगया जा रहा है। जिससे समूहों के सदस्यों की आय में अच्छी खासी बढोत्तरी भी हुई है और महिलाएं सामाजिक आर्थिक परिवर्तन कर रही है। समूह की महिलाओ ने बैंक द्वारा समयोचित प्रकरणों को निराकृत करने पर आभार प्रकट किया।

Home / Balaghat / 14 समूहों को स्वरोजगार के लिए किया गया ऋण वितरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो