scriptसफाई नहीं होने से वार्डो में भरा गंदा पानी, वार्डवासी परेशान | Due to lack of cleanliness, Wardha messed up in Wardo | Patrika News
बालाघाट

सफाई नहीं होने से वार्डो में भरा गंदा पानी, वार्डवासी परेशान

गौरीशंकर बिसेन ने वार्डो का भ्रमण कर जानी जनता की समस्याएं

बालाघाटFeb 18, 2019 / 12:40 pm

mukesh yadav

gandgi

सफाई नहीं होने से वार्डो में भरा गंदा पानी, वार्डवासी परेशान

बालाघाट. विधानसभा क्षेत्र के विधायक गौरीशंकर बिसेन पूर्व मंत्री मप्र शासन ने शहर के वार्ड नंबर ०३ व १० का सम्पूर्ण भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने वार्डों की साफ-सफाई, पानी निकासी व नाली निर्माण का जायजा लिया। उन्होंने पाया कि वार्ड नंबर 22 में राजेन्द्र ब्रम्हें के घर सामने वाले मोड़ में नाली व रोड निर्माण कार्य रूका हुआ है, जिसे जल्द करवाने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान देखने में आया कि अधिकांश स्थानों पर पानी निकासी नहीं होने के कारण नालियों का पानी एकत्रित हो रहा है, जिससे वार्डों में गंदगी बढ़ते जा रही है। बिसेन ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को वार्डों में साफ-सफाई बनाए रखने व पानी निकासी की तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वहीं वार्ड नं. 25 में मोड़ाई के पास नाली को कव्हर्ड करने, वार्डों में रूके हुए अधूरे निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण कराने तथा जीर्ण-शीर्ण मार्गो को मरम्मत करने के निर्देश दिए।
वार्ड भ्रमण के दौरान वार्डवासियों ने गौरीशंकर बिसेन को बताया कि हमारे द्वारा प्रधानमंत्री आवास का लाभ लेने हेतु आवेदन किया गया है। लेकिन हमें लाभ नहीं मिल पा रहा है। आपने कहा कि राज्य में सरकार बदलने से कई योजनाएं प्रभावित हुई है। लेकिन हम आश्वस्त करते हंै कि हमारे केन्द्र की महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री योजना का लाभ सभी को दिया जाएगा। जिन लोगों ने प्रधानमंत्री आवास का आवेदन किया है, वे निश्चित रहे, उन्हें इसका लाभ अवश्य मिलेगा। इस अवसर पर वार्ड 22 के पार्षद संतोष जायसवाल, चंचल पिपलेवार, राजेन्द्र चौकसे, संजय मिश्रा, चेतन्य बिसेन, आरती पटले, राजेन्द्र शुक्ला, राजेन्द्र ब्रम्हें, पवन पिछोडे, भूरू कटरे, पाश्वेन्द्र पारधी, सुरेन्द्र पाल सिंह कौशल, रामेश्वर फुंडे, गौरव श्रीवास्तव, मुन्ना रंगलानी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, उपयंत्री, इंजीनियर सहित वार्ड के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Home / Balaghat / सफाई नहीं होने से वार्डो में भरा गंदा पानी, वार्डवासी परेशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो