scriptजिपं सीईओं ने रोजगार सहायकों, सचिवो को लगाई फटकार | Employment assistants, secretaries reprimanded by CE | Patrika News
बालाघाट

जिपं सीईओं ने रोजगार सहायकों, सचिवो को लगाई फटकार

सीईओं ने जनपद में ली ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक

बालाघाटNov 06, 2019 / 08:19 pm

mukesh yadav

जिपं सीईओं ने रोजगार सहायकों, सचिवो को लगाई फटकार

जिपं सीईओं ने रोजगार सहायकों, सचिवो को लगाई फटकार

किरनापुर। जनपद पंचायत किरनापुर के सभाकक्ष में बुधवार को मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रजनी सिंह द्वारा ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। जिसमें सभी सचिव, रोजगार सहायक, उपयंत्री और पीसीओ उपस्थित रहे। बैठक में जिपं सीईओ द्वारा मुख्य रूप से मनरेगा के लेबर बजट के विरूद्ध अर्जित मानव दिवस की उपलब्धि तथा आज की स्थिति में जीरो लेबर नियोजन में बक्कर, बम्हनगांव, किन्ही, करियादंड को भी मस्ट्रोल नही निकालने पर फटकार लगाई तथा पिछले वित्तीय वर्षो के अपूर्ण कार्यो की पूर्णता की समीक्षा की। जिसमें कम प्रगति वाली ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों ओर सचिव के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्राम रोजगार सहायकों के 7 दिवस का वेतन कटौती किए जाकर 1 माह में यदि प्रगति नही आती है तो उनके विरुद्ध सेवा समाप्ति की कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास की प्रगति में भी जिनकी प्रगति कम रही उनके रोजगार सहायकों ओर सचिवो को भी फटकार लगाई गई इनके विरूद्ध भी अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान सीईओ सिंह द्वारा स्कूल परिसर में स्वछता किट एवं संस्थागत संपत्तियों के परिसरों में स्वछता संबंधी कार्य जैसे जीर्णोद्धार, पुताई, सफाई करने के निर्देश सभी सचिवो ओर रोजगार सहायकों को दिए। उक्त कार्य अभियान के तौर पर किए जाने हेतु कहा गया। सभी सचिवों को सीईओ जिला पंचायत द्वारा प्रतिदिवस ग्राम पंचायत कार्यालय खोलने ओर बैठने हेतु कहा गया साथ ही, बिना आवश्यक कार्य से कोई भी जिला या जनपद कार्यालयों के चक्कर नही काटेंगे, या सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति के अपने पंचायतों से अनुपस्थित नही रहेंगे। यदि अधिकारीयों के भ्रमण के दौरान पंचायते बंद पाई जाएंगी तो सम्बन्धितों पर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान व्हीपी श्रीवास्तव सीईओ जनपद, संदीप चौधरी परियोजना अधिकारी, सतीश सूर्यवंशी, विनोद वट्टी अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, जीएस राहंगडाले ब्लॉक समन्वयक प्रधानमंत्री आवास, एडीईओं एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो