scriptउत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया सम्मानित | Excellent performance done to children | Patrika News
बालाघाट

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया सम्मानित

यूसीमास इंडिया नेटवर्क नागपुर द्वारा 20 जनवरी को महर्षीव्यास हेडगेवार सभागृह स्मारक समिति रेशमबाग नागपुर में 8 वीं राज्य स्तरीय युसीमास प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

बालाघाटFeb 06, 2019 / 02:03 pm

mukesh yadav

ucmas

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया सम्मानित

बालाघाट। यूसीमास इंडिया नेटवर्क नागपुर द्वारा 20 जनवरी को महर्षीव्यास हेडगेवार सभागृह स्मारक समिति रेशमबाग नागपुर में 8 वीं राज्य स्तरीय युसीमास प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में बच्चों को 8 मिनट में 200 सवाल हल करना होता है। प्रतियोगिता में जिले के 38 बच्चों ने हिस्सा लिया था। विजुअलए लिसनिंग और फ्लेश तीन प्रकार की प्रतियोगिता में लिसनिंग और फ्लेश प्रतियोगिता में जिले के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिन्हें शहर की नगरपालिका के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में अतिथियों के हस्ते सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिथि के रूप में विधायक रामकिशोर कावरे, नपाध्यक्ष अनिल धुवारे, दिलीप जैन, संजय मिश्रा, संजय जैन, सीएमओ गजानन नाफड़े आदि उपस्थित रहे।
इन बच्चों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में मुकेश बढ़ई चैम्पियन, रिद्धांशी स्वदेश जैन, प्रियांशी बेदरे, संकल्प बढ़ई, रामायणी शर्मा, जान्हवी कावरे, अर्जव धुवारे, यश धारसे, वैभव नाकतोड़े, गौरव सांवरे, धैर्या घोरमारे, यामिनी बेदरे, लक्ष्य भरने, प्राची उईके, प्रांशी उईके, मिनीशा देशमुख, आर्यन देशमुख, सक्षम जैन, मृदुल राहंगडाले, रामायणी शर्मा, संकल्प बढ़ई, दिया वंशपाल, विशेष थोटे, श्रृति थोटे, श्रृति बढ़ई, प्रखर सेवईवार, पूरब राहंगडाले, हिमांशु रंगलानी, हर्षिता तेजवानी, इशान पारधी और नैनशी जैन को शिक्षा में ग्रेजुयट से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में सुशांत कृपाले, अनिका ठाकरे, आरूष लोधी, दिव्या बेदरे, द्रोनिका, चंद्रबेल, सत्यम राहंगडाले, रिशिका सोनेकर, अंश बिसेन, पूर्वा सोनेकर, मयंक पटले, नमन कावरे, अमन खोब्रागडे, अंश कुर्वे, आदित्य तिवारी, हर्ष बघेले, कुशाग्र चौरे, धैर्य सेवईवार, पूर्वा बिसेन और हर्ष सावलानी को ट्राफी, मेडल, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

Hindi News/ Balaghat / उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया सम्मानित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो