scriptआबकारी अमले ने जब्त की अवैध शराब, महुआ लाहन | Excise staff seized illegal liquor, Mahua Lahan | Patrika News
बालाघाट

आबकारी अमले ने जब्त की अवैध शराब, महुआ लाहन

जब्त लाहन की कीमत करीब 1.92 लाख रुपए, जोधीटोला के जंगल में की गई छापामार कार्रवाई

बालाघाटAug 11, 2020 / 11:24 pm

Bhaneshwar sakure

आबकारी अमले ने जब्त की अवैध शराब, महुआ लाहन

आबकारी अमले ने जब्त की अवैध शराब, महुआ लाहन

बालाघाट. जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अतंर्गत 11 अगस्त को अवैध शराब के विनिर्माण, परिवहन, विक्रय की रोकथाम के लिए कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देशन और जिला आबकारी अधिकारी विनोद खटीक के मार्गदर्शन में मुखबिर से प्राप्त सूचना पर जिले की सयुंक्त टीम द्वारा वृत बालाघाट में ग्राम जोधी टोला से लगभग 4 किमी पैदल चलकर जगंल व नाले के किनारे बने अवैध शराब के चार अड्डे में दबिश दी गई।
इस छापामार कार्रवाई के दौरान एक अड्डे से 5 प्लॉस्टिक के ड्रमों में भरा हुआ 1200 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया है। दूसरे स्थान पर नाले के किनारे बने तीन अड्डों से छुपा कर रखे गए 11 प्लॉस्टिक के ड्रमों में व 3 बोरियों में भरकर रखे शराब बनाने के लिए तैयार दो हजार किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया है। इस प्रकार इस कार्रवाई में 3200 किलोग्राम महुआ लाहन जो शराब बनाने के लिए तैयार था, बरामद किया गया है। मौके पर आरपियों की तलाश की गई और आबकारी अधिनियम 1915 की धाराओं के अतंर्गत चार प्रकरण दर्ज कर विवेचना मेें लिया गया है। मौके पर लाहन सेम्पल लेकर नष्ट किया गया। कार्रवाई में जब्त लाहन व शराब की अनुमानित कीमत करीब एक लाख 92 हजार आंकी गई है। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एसडी सूर्यवंशी, वृत बालाघाट प्रभारी एमआर उइके सहा. जिला आबकारी अधिकारी, प्रवीन रतन बरकडे आबकारी उपनिरीक्षक वृत वारासिवनी, संदीप श्रीवास, माया मरावी, संजय इवने आबकारी उपनिरीक्षक समस्त वृत प्रभारी व स्टाफ उपस्थित थे।

Home / Balaghat / आबकारी अमले ने जब्त की अवैध शराब, महुआ लाहन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो