scriptइंद्रजीत भोज कप का फायनल मुकाबला आज | Final match of Indrajit Bhoj Cup today | Patrika News

इंद्रजीत भोज कप का फायनल मुकाबला आज

locationबालाघाटPublished: Nov 17, 2019 04:31:10 pm

Submitted by:

mukesh yadav

आरसीसी बालाघाट व मप्र पुलिस बालाघाट के बीच होगी भिडंत

इंद्रजीत भोज कप का फायनल मुकाबला आज

इंद्रजीत भोज कप का फायनल मुकाबला आज

बालाघाट। शहर के उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में खेले जा रहे इंद्रजीत भोज कप के आठवें दिन 17 नवंबर को आरसीसी बालाघाट और मप्र पुलिस बालाघाट के बीच फायनल मैच खेला जाएगा। खिताबी भिडंत के बाद विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। इसके पूर्व शनिवार को भी मैच गए। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष अनिल धुवारे, शशि वर्मा, पीआर भैरम मौजूद रहे। पहला मैंच आरसीसी बालाघाट और नैनपुर के मध्य खेला गया। जिसमें टॉस आरसीसी बालाघाट ने जीत कर बैंटिंग करने का निर्णय लिया। जहां संदीप भिमटे ने 99 रन बनाकर नाबाद रहे और सचिन वर्मा ने 36 रन, दिनेश वासनिक ने 24, हिमांशु नगपुरे ने 22 रन बनाए। वहीं नैनपुर के राहुल विश्वकर्मा ने 2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी नैनपुर के संजय सिंह ने 13 रन, रिंकु जायसवाल 21, राहुल विश्वकर्मा ने 16 रन बनाए। नैनपुर 78 रन बनाकर आल आउट हो गई। इसी तरह आरसीसी बालाघाट के सलिम ने 3 विकेट, राजा ने 3 व प्रांजल ने 2 विकेट लिए। आरसीसी ने 116 रनों से जीत दर्ज कर फायनल में प्रवेश कर लिया है। पहले मैच के मैन ऑफ द मैच संदीप भिमटे रहे।
दिन के दुसरे मैच के शुभारंभ पर शेषराम राहंगडाले, योगेश देशमुख, अरविन्द अग्निहोत्री, राजेश नगपुरे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। दूसरा मैच डीसीए बालाघाट और मप्र पुलिस बालाघाट के बीच खेला गया। डीसीए ने टॉस जीत कर बैटिंग करने का निर्णय लिया। बैंटिग करने उतरी डीसीए जिसमें अजय ने 50 रन, कमल त्रिपाठी ने 23 रन, महेन्द्र सोनवाने के 15 के सहयोग से डीसीए ने 144 रन बनाए। वहीं मप्र पुलिस बालाघाट ने 8 विकेट लिए। जहां जितेन्द्र शर्मा 5 व उत्सव बैरागी 3 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी मप्र पुलिस बालाघाट की टीम के संदीप सिंह ने 27 रन, वैभव ने 49, उत्सव बैरागी ने 17 रन बनाए। मप्र पुलिस बालाघाट ने 148 बनाकर जीत दर्ज की। डीसीए के महेन्द्र सोनवाने ने 2 व पवन यादव ने 2 विकेट लिए। दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच वैभव रहे।
इनका रहा सहयोग
मैच में एंपायर की भूमिका योगेश देशमुख, प्रदीप दानी, चन्द्रेश चौहान, प्रदीप राहंगडाले एवं स्कोरर की भूमिका रोहित चौहान ने निभाई। मैच के दौरान गुदगुदाती कॉमेंट्री ओमेंद्र बिसेन, रजनीश राहंगडाले, मयूर वाहन, शंकर कनौजिया द्वारा की गई। रविवार के फाइनल मैच सुबह 8 बजे से आरसीसी बालाघाट व मप्र पुलिस बालाघाट के बीच खेला जाएगा। शहर की खेल प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो