scriptमास्क लगा रहे न कर रहे नियमों का पालन | Follow the rules not applying masks | Patrika News
बालाघाट

मास्क लगा रहे न कर रहे नियमों का पालन

अलग-अलग स्थानों में रोको-टोको अभियान के तहत की गई कार्रवाई

बालाघाटFeb 26, 2021 / 09:47 pm

Bhaneshwar sakure

मास्क लगा रहे न कर रहे नियमों का पालन

मास्क लगा रहे न कर रहे नियमों का पालन

बालाघाट. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लोगों में अभी भी जागरुकता नहीं आई है। लोग अभी भी न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही कोरोना गाइड लाइन का पालन कर रहे हैं। नगर के सभी सार्वजनिक स्थानों में इसका नजारा रोजाना देखा जा सकता है। भले ही प्रशासन मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई कर रहा है। लेकिन इसका कोई भी असर उन पर नहीं पड़ रहा है।
जिले में रोको-टोको अभियान के तहत शुक्रवार को रानी अवंती बाई चौक बालाघाट में बगैर मास्क के घूमने वाले लोगों पर चालानी की कार्रवाई की गई। इस अभियान के अंतर्गत एसडीएम केसी बोपचे के नेतृत्व में तहसीलदार रामबाबू देवांगन और नगर पालिका के कर्मचारियों के दल द्वारा मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई की गई है। बगैर मास्क लगाए घूमने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। इसके साथ ही आम जनों को सलाह दी जा रही है कि घर से बाहर निकलने पर मास्क जरुर लगाएं और सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंंग का पालन अनिवार्य रूप से करें। 26 फरवरी को नगरीय क्षेत्र बालाघाट के विभिन्न स्थानों और सार्वजनिक जगहों पर बगैर मास्क के घूमने वाले लोगों से 4900 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।

Home / Balaghat / मास्क लगा रहे न कर रहे नियमों का पालन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो