scriptजंगल में चल रहा था जुआ, पुलिस ने मारा छापा, 15 जुआरी गिरफ्तार | Gambling was going on in the forest, police raided, 15 gamblers arrest | Patrika News
बालाघाट

जंगल में चल रहा था जुआ, पुलिस ने मारा छापा, 15 जुआरी गिरफ्तार

दो लाख 16 हजार 680 रुपए नगद, 14 मोबाइल, 11 बाइक जब्त

बालाघाटMar 05, 2021 / 09:23 pm

Bhaneshwar sakure

जंगल में चल रहा था जुआ, पुलिस ने मारा छापा, 15 जुआरी गिरफ्तार

जंगल में चल रहा था जुआ, पुलिस ने मारा छापा, 15 जुआरी गिरफ्तार

बालाघाट. पुलिस थाना किरनापुर अंतर्गत ग्राम बोडंूदाकला व छिंदगांव के जंगल में एसडीओपी दुर्गेश आर्मो द्वारा की गई छापामार कार्रवाई में पुलिस ने 15 जुआरियों को दबोचा। जिनके कब्जे से पुलिस ने दो लाख सोलह हजार छ: सौ अस्सी रुपए सहित 14 मोबाइल, 11 बाइक और 10 ताश की गड्डियां बरामद की है। एसपी अभिषेक तिवारी बालाघाट के निर्देशन व एसडीओपी दुर्गेश आर्मो के नेतृत्व में थाना प्रभारी किरनापुर नवीन यादव, चौकी प्रभारी बहेला अनुप यादव, चौकी प्रभारी रजेगांव तेजेंद्र सिंह की गठित टीम द्वारा गुरुवार की शाम 4 बजे जंगल में जुएं के अड्डे पर छापामार कार्रवाई की गई। लगभग 2 घंटे तक चली इस छापामार कार्रवाई में जुआ खेल रहे महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश राज्य के करीब 15 जुआरियों से पुलिस ने 11 बाइक, 14 मोबाइल, 10 ताश की गड्डियां और 2 लाख 16 हजार 680 रुपए जब्त कर जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के साथ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
एसडीओपी दुर्गेश आर्मो ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा क्षेत्र में संचालित अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके आधार मुखबिर से मिली सूचना पर बोडुंदाकला व छिंदगांव के जंगल मेें करीब 25 लोग जुआ खेल रहे है। छापामार कार्रवाई पर 15 लोग पकड़ाए, जिनके पास से नगदी, मोबाइल, बाइक जब्त कर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

Home / Balaghat / जंगल में चल रहा था जुआ, पुलिस ने मारा छापा, 15 जुआरी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो