scriptभगवान विश्वकर्मा जयंती पर ऑवलाझरी विश्वकर्मा मंदिर में हुआ हवन-पूजन | Havan-pujan performed at the Owlajhari Vishwakarma temple on Lord Vish | Patrika News
बालाघाट

भगवान विश्वकर्मा जयंती पर ऑवलाझरी विश्वकर्मा मंदिर में हुआ हवन-पूजन

जिले भर में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

बालाघाटSep 17, 2019 / 04:08 pm

mahesh doune

भगवान विश्वकर्मा जयंती पर ऑवलाझरी विश्वकर्मा मंदिर में हुआ हवन-पूजन

भगवान विश्वकर्मा जयंती पर ऑवलाझरी विश्वकर्मा मंदिर में हुआ हवन-पूजन

बालाघाट. जिले भर में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा समाज सेवा समिति द्वारा 17 सितम्बर को मुख्यालय से समीपस्थ ग्राम ऑवलाझरी स्थित विश्वकर्मा मंदिर में पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर सुबह 9 बजे से महाअभिषेक व हवन पूजन कर महाआरती की गई। तत्पश्चात् दोपहर में महाप्रसाद वितरण किया गया।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष रविन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर हवन-पूजन व महाप्रसाद का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के सभी स्वजातीयजनों का सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सचिव गगन माहुले, कोषाध्यक्ष खेमचंद विश्वकर्मा व पूजा समिति अध्यक्ष मंजू विश्वकर्मा, चन्द्रकुमार शेण्डे, धारासिंग, रामगोपाल बावने, अनंत माहुले, सुभाष विश्वकर्मा, नितेश माहुले, शशांक माहुले, रामकुमार विश्वकर्मा सहित अन्य का सहयोग रहा।
भगवान विश्वकर्मा की निकली शोभायात्रा
भवन निर्माण ठेकेदार संघ द्वारा स्थानीय कमला नेहरू भवन में भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर नगर में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो बैण्ड व डीजे की मधुर धुनों के साथ कमला नेहरू से प्रारंभ होकर आम्बेडकर चौक, हनुमान चौक, महावीर चौक से मेन रोड होते हुए कालीपुतली चौक से जयस्तंभ चौक होते हुए कार्यक्रम स्थल में पहुंची। जहां मंचीय कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भवन निर्माण ठेकेदार व मिस्त्री सहित मजदूर भी शामिल रहे।

Home / Balaghat / भगवान विश्वकर्मा जयंती पर ऑवलाझरी विश्वकर्मा मंदिर में हुआ हवन-पूजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो