scriptशहीदों की याद में छात्राओं ने चित्रकला और रंगोली बना दी श्रद्धाजंलि | In memory of the martyrs, the girls made a painting and rangoli with r | Patrika News
बालाघाट

शहीदों की याद में छात्राओं ने चित्रकला और रंगोली बना दी श्रद्धाजंलि

राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस पर कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल उकवा में अमर शहीदों की याद में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

बालाघाटOct 20, 2019 / 07:13 pm

mahesh doune

शहीदों की याद में छात्राओं ने चित्रकला और रंगोली बना दी श्रद्धाजंलि

शहीदों की याद में छात्राओं ने चित्रकला और रंगोली बना दी श्रद्धाजंलि

बालाघाट. राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस पर कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल उकवा में अमर शहीदों की याद में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रंगोली, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता में स्कूली छात्राओं ने भाग लेकर अपनी कला का हुनर दिखाया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एसडीओपी बैहर आरएस सोलंकी, थाना प्रभारी रूपझर प्रमोद सोलंकी, उकवा चौकी प्रभारी प्रशांत शर्मा, स्कूल प्राचार्य आलोक चौरे, सर्वधर्म सेवा समिति अध्य्क्ष जेम्स बारीक, उपनिरीक्षक सर्वेन्द्र धुर्वे, सहायक उपनिरीक्षक संजीव दीक्षित शामिल रहे।
इस दौरान एसडीओपी सोलंकी ने कहा कि हर वर्ष पूरे देश मे 21 अक्टूबर को देश हित में मातृभूमि के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले वीर सपूतों की याद में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में जिला पुलिस द्वारा पुलिस महानिरीक्षक केपी वेंकटेश्वर राव के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसके मड़ावी के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूलली छात्राओं ने भाग लेकर रंगोली एव चित्रकला के द्वारा अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। निबंध प्रतियोगिता में छात्राओं ने बहुत मर्म स्पर्शी शब्दों से अपनी बात लिखी। जिसमें उन्होंने लिखा कि जब भारत मां के लाल सोते है तो धरती मां का ऑचल भी लाल हो जाता है। एक छात्रा ने लिखा कि चूड़ी, बिंदी, सुहाग छोड़ आया हूं, ऐ धरती मां मैं तेरी खातिर उस मां को अकेला छोड़ आया हूं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित छात्राओं को 14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर उपहार प्रदान कर समस्त प्रतिभागियों को पुलिस द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया जावेगा।

Home / Balaghat / शहीदों की याद में छात्राओं ने चित्रकला और रंगोली बना दी श्रद्धाजंलि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो