scriptकिशोरी बालिकाओं को दी अधिकारों की जानकारी | Information about rights given to teen girls | Patrika News
बालाघाट

किशोरी बालिकाओं को दी अधिकारों की जानकारी

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन-

बालाघाटMar 13, 2019 / 12:32 pm

mukesh yadav

mahila diwas

किशोरी बालिकाओं को दी अधिकारों की जानकारी

कटंगी। एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी पुष्पेन्द्र रानाड़े के निर्देशन पर रामनगर स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के तहत शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं तथा शौर्या दलों का संवेदीकरण सेक्टर स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आंगनवाड़ी केन्द्र चिरचिरा, उमरी, रामनगर, चिचगांव, जडख़रीड़ की किशोरी बालिकाओं ने हिस्सा लिया। पर्यवेक्षक जया गौरी मड़ावी के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पार्षद गायत्री योगराज ठाकरे जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। इस कार्यक्रम के माध्यम से किशोरी बालिकाओं को पोषण, एनीमिया, स्वास्थ्य, महावारी स्वच्छता, शिक्षा, जीवन कौशल के महत्व जैसे विषयों पर जानकारी दी गई।
इस मौके पर पार्षद गायत्री ठाकरे ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा में बनाए रखना एक बड़ी चुनोती हैं। यह सरकार और समाज सभी की जिम्मेदारी हैं कि कोई भी बालिका शिक्षा से वंचित न रहे। हमें यह विश्लेषण करना चाहिए की क्या कारण हैं कि यह किशोरियां शाला नहीं जा पा रही विशेषत: 6 वीं और 8 वीं के बाद। इस दौरान जिन किशोरी बालिकाओं ने स्कूल छोड़ा उन्होंने भी अपनी बातें रखी। किशोरी बालिकाओं ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति, माता पिता की शिक्षा न देने की पहल, घर के काम जैसी वजहों से उन्होनें शाला त्याग किया। इस दौरान शौर्या दल प्रभारी अरविंद दरवड़े ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम में पूनम आमाड़ारे, कल्याणी राउत, निशा कुर्वे, प्रियंका राउत, रोशनी सहारे, ज्योति कोहरे, हिना सहारे, रविता मुर्खे, जानकी बंरेजा, ममता बंरेजा, सामाजिक कार्यकर्ता मिताली ठाकरे, जितेन्द्र साहू, उषा साहू, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा मेश्राम, नुरजंहा खान, प्राची चकोले, संगीता सहारे, तोसकला देशमुख, अनिता कुर्वे, रंजीता मासुरकर, दुर्गी पाल, सुनीता विश्वकर्मा, कुसुम सेलारे, गुलनाज अंजुम, आम्रपाली दरवड़े सहित अन्य उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो