scriptशहर की सकरी सड़कों में लग रहा जाम | Jam in the streets of the city | Patrika News
बालाघाट

शहर की सकरी सड़कों में लग रहा जाम

साप्ताहिक बाजार को सर्वाधिक दिक्कत, पुलिस भी नहीं रहती मौजूद

बालाघाटFeb 15, 2020 / 04:16 pm

mukesh yadav

शहर की सकरी सड़कों में लग रहा जाम

शहर की सकरी सड़कों में लग रहा जाम

कटंगी। नगर की सकरी सड़कों पर अब जाम की स्थिति आम हो चुकी है। शहर की मुख्य सड़क पर फैले अतिक्रमण से तो पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। सर्वाधिक दिक्कत साप्ताहिक बाजार शुक्रवार के दिन होती है। लेकिन अतिक्रमण हटाकर सड़़क की स्थिति सुधारने और आवागमन को सुलभ बनाने की दिशा में कोई कारगार प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। जबकि लंबे समय से सड़कों पर फैले अतिक्रमण पर चर्चाएं हो रही है। शहर में सबसे खराब स्थिति लालबर्रा रोड, बस स्टैंड, गंज चौक से लेकर सिनेमा चौक के बीच देखने को मिलती है। शुक्रवार के दिन तो हालात इतने बुरे होते हंै कि पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। मगर, इतनी अव्यवस्थाएं होने के बावजूद पुलिस प्रशासन कहीं तैनात दिखाई नहीं देता। इसके उलट पुलिस का डॉयल 100 वाहन बस स्टैंड में खड़़े कर दिया जाता है, जिससे बस स्टैंड का यातायात बाधित होता है।
गौरतलब हो कि सड़क पर हर रोज लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। बस स्टैंड में सड़क पर ठेले, खोमचे, फल और सब्जी वालों के कारण समस्या और विकराल हो जाती है। प्रशासनिक तौर पर जाम से निपटने के लिए पूर्व में योजना भी बनाई गई थी, लेकिन नतीजा नहीं निकला। इसका खामियाजा शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। सड़कों पर ठेले और खोमचे वालों ने भी आधी सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ है, इस कारण पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी होती है। सबसे अधिक जाम की समस्या लालबर्रा रोड में देखने को मिलती है। स्कूल के समय बच्चों को ज्यादा परेशानी होती है। छुट्टी के वक्त स्कूल की बसें और व्यवसायिक बसों तथा अन्य वाहनों के सड़क पर खड़े होने के कारण जाम विकराल रूप ले लेता है जिस कारण स्कूली बच्चों को कभी-कभी घंटों जाम में फसे रहना पड़ता है। यहीं स्थिति गंज चौक से लेकर सिनेमा चौक में भी देखने को मिलती है यहां भी दुकानदारों ने सड़़कों पर दुकाने सजा रखी है। इस अतिक्रमण को पहले हटाया गया था। लेकिन अब फिर से अतिक्रमण हो चुका है।

Home / Balaghat / शहर की सकरी सड़कों में लग रहा जाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो