scriptचौकीदार जंगलू की सेवानिवृत्ति पर विदाई | Janitor jungleu farewell on retirement | Patrika News

चौकीदार जंगलू की सेवानिवृत्ति पर विदाई

locationबालाघाटPublished: Apr 05, 2019 03:47:40 pm

Submitted by:

mukesh yadav

वर्तमान में जहां देश में चौकीदार के पद पर कार्य करने की होड़ लगी हुई है।

vidai samaroh

चौकीदार जंगलू की सेवानिवृत्ति पर विदाई

वारासिवनी. वर्तमान में जहां देश में चौकीदार के पद पर कार्य करने की होड़ लगी हुई है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय टिहलीबाई उत्कृष्ट विद्यालय के शासकीय चौकीदार जंगलू बागड़े की सेवानिवृत्ति पर शाला परिवार द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन अर्चन से किया गया। इसके बाद सेवानिवृत्ति हुए जंगलू बागडे का अतिथियों एवं संस्था के सभी सदस्यों द्वारा पुष्पहार, पुष्पगुच्छ, शाल श्रीफल एवं तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया गया। इसी कड़ी में संस्था के सभी सदस्यों ने उपहार स्वरुप ब्रिफकेस भेंट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्राचार्य डीसी डहरवाल ने की तथा कार्यक्रम के विशेष अतिथि द्वय प्रणय श्रीवास्तव कवि साहित्यकार एवं वाइकर पारधी पूर्व सरपंच वारा थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक पंचम हनवत ने किया। विशेष अतिथि प्रणय श्रीवास्तव ने स्वरचित अभिनंदन गीत सुनाया एवं जंगलू बांगडे को एक कर्तव्यपरायण कर्मचारी बताते हुए उनके दीर्घायु होने की सपरिवार सुखी रहने की कामना की। अतिथि वायकर पारधी ने बांगडे के सम्मान में कुछ शायरियां पढ़ी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डीसी डहरवाल प्राचार्य ने उन्हें पीपीओ आदेश प्रदान करते हुुए उनके सेवा कार्यों की प्रसंशा की। साथ ही इस कार्य के लिए लेखपाल किशोर पाल एवं कार्यालय के अन्य कर्मचारियों द्वारा किये गये कार्य की सराहना की।
इनका रहा सहयोग
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के शिक्षक ओम बारेवार, अमित गजभिए, कीर्ति खरे, गीता टेंभरे, वायएस वरकड़े, आशा गेडाम, चित्रा चंद्रिकापुरे, राधा खरे, पीडी बाहेश्वर, रोशनलाल चामलाटे, निरेन्द्र बिसाने, मनोज बिसेन, राम चौहान, रामेश्वरी सहारे, श्रीकांत आम्बेकर, सविता सातदेवे, एस उइके, बीएस ताराम, चौबे, केएल चौहान सहित शाला परिवार के समस्त सदस्य एवं सेनि हुए बांगडे के परिवार जन एवं शुभचिंतकों का विशेष सहयोग रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो