scriptनि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 150 मरीजों का उपचार कर बांटी दवाईयां | Medical treatment distributed to 150 patients in free health camp | Patrika News
बालाघाट

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 150 मरीजों का उपचार कर बांटी दवाईयां

ब्राम्हण महिला मंडल द्वारा 25 अगस्त को वार्ड नंबर 22 में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजित किया गया

बालाघाटAug 25, 2019 / 07:35 pm

mahesh doune

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 150 मरीजों का उपचार कर बांटी दवाईयां

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 150 मरीजों का उपचार कर बांटी दवाईयां

बालाघाट. ब्राम्हण महिला मंडल द्वारा 25 अगस्त को वार्ड नंबर 22 में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजित किया गया। जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दर्शना चतुरमोहता, डॉ. रंजना भूते, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण ज्योतिषी, नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके मिश्रा, दंत विशेषज्ञ डॉ. अक्षय चतुरमोहता, डॉ. सुशांत शुक्ला, डॉ. विनोद कामड़े द्वारा मरीजों की जांच की गई। मरीजों को नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया गया।
ब्राम्हण महिला मंडल की अध्यक्ष संध्या दीक्षित ने बताया कि मौसमी बीमारियों को देखते हुए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 150 मरीजों का विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क उपचार कर दवा वितरण किया गया। मरीजों को फल व बिस्कुट भी बांटा गया। शिविर में ब्लड प्रेशर व शुगर की भी नि:शुल्क जांच की गई। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा समय-समय पर सामाजिक व रचनात्मक कार्य किया जाता है।
शिविर को सफल बनाने में वरिष्ठ समाजसेवी कृष्णा मिश्रा, साधना श्ुाक्ला, शिविर प्रभारी गोल्डी मिश्रा, व्यवस्थापक संजीव बाजपेयी, विद्या बाजपेयी, पूजा शर्मा, मनीषा शुक्ला, रजनी दुबे, कौशल्या पाठक, रश्मि चौबे, सपना तिवारी, आरती मिश्रा, श्वेता शर्मा, सरला शुक्ला, कविता शुक्ला, निर्मला त्रिपाठी का योगदान रहा।

Home / Balaghat / नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 150 मरीजों का उपचार कर बांटी दवाईयां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो