scriptलगाए नारे आयोजित की मेहंदी प्रतियोगिता | Mehndi contest organized organized slogans | Patrika News
बालाघाट

लगाए नारे आयोजित की मेहंदी प्रतियोगिता

मतदाता जागरूकता के लिए किन्ही एवं भौरगढ़ में हुई मेंहदी प्रतियोगिता

बालाघाटApr 12, 2019 / 02:43 pm

mukesh yadav

election 2019

लगाए नारे आयोजित की मेहंदी प्रतियोगिता

बालाघाट. महिला एवं बाल विकास परियोजना खैरलांजी अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र किन्ही व भौरगढ़ में 11 अप्रैल को परियोजना अधिकारी लकेश उके, ईसीसीई समन्वयक संदीप सिंह, सेक्टर पर्यवेक्षक राधा सिंहा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, शौर्य दल सदस्य की उपस्थिति में लोक सभा निर्वाचन 2019 स्वीप प्लान अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे है। इसी कड़ी में जागरूकता नारे व मेंहदीं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान पहली बार मतदान करने वाली लड़कियों द्वारा मतदान जागरुकता संबंधी दीवार लेखन एवं उपस्थित सभी जनसमूह के द्वारा शत प्रतिशत मतदान करवाने हेतु स्वयं व अपने परिवार के सदस्?योंए पास पडोस को 29 अप्रैल को मतदान करवाने हेतु सामूहिक शपथ ली गई। इसके साथ ही मतदान हेतु जागरूक के लिए पहली बार मतदान करने वाली लड़कियों के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। साथ ही लोकतंत्र के महापर्व 29 अप्रैल को सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मजबूत लोकत्रंत का चयन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Home / Balaghat / लगाए नारे आयोजित की मेहंदी प्रतियोगिता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो