scriptकरीब चार सैकड़ा अतिक्रमण को किया चिन्हित | Nearly four hundred encroachments were identified | Patrika News
बालाघाट

करीब चार सैकड़ा अतिक्रमण को किया चिन्हित

राजस्व अमला कर रहा है सीमांकन का कार्यअंवती बाई चौक से बूढ़ी आइटीआइ मार्ग पर हुआ सीमांकन का कार्य

बालाघाटFeb 10, 2024 / 10:01 pm

Bhaneshwar sakure

10_balaghat_102.jpg

बालाघाट. नगर में बढ़ते आवागमन के दबाव को देखते हुए प्रशासन ने अलग-अलग मार्र्गों में सीमांकन कर अतिक्रमण को चिन्हित किया है। इस दौरान करीब चार सैकड़ा अतिक्रमण को चिन्हित किया गया है। जिसमें पक्के आवास के साथ-साथ दुकानें और अस्थायी दुकानें भी शामिल है। अतिक्रमण को चिन्हित करने का कार्य राजस्व विभाग कर रहा है।
जानकारी के अनुसार राजस्व अमले ने अवंती बाई चौक से बैहर चौकी मार्ग और अंवती बाई चौक से बूढ़ी आइटीआइ मार्ग में सीमांकन का कार्य शुरु किया है। इस दौरान राजस्व अमला 80 फीट की सडक़ की माप कर रहे हैं। इस दौरान जो भी इस माप के भीतर आ रहे हैं, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। बाद में चिन्हित अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इधर, अतिक्रमण के चलते सडक़ इतनी संकरी हो गई है कि राजस्व अमले को नाप करने में काफी कठिनाई हो रही है। नाप करने के दौरान अनेक मकान 15-20 फीट तक अतिक्रमण के दायरे में आ रहे हैं। राजस्व अमले ने अतिक्रमण को चिन्हित कर उसमें लाल निशान लगा दिया है। आरआई भोजलाल राहंगडाले के अनुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सडक़ का सीमांकन किया जा रहा है। अतिक्रमण की जद में आने वाले निर्माण कार्यों पर लाल निशान लगाया जा रहा है। सीमांकन के बाद पूरी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी जाएगी। इसके बाद कलेक्टर से निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि नगर के बैहर रोड और उपनगरीय क्षेत्र बूढ़ी में लोगों ने रोड किनारे बड़ी संख्या में अतिक्रमण किया है। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर पक्के निर्माण भी कर लिए हैं। जिसके कारण रोड काफी संकरी हो गई है। रोड के संकरी होने से आवागमन भी बाधित हो रहा है।

Hindi News/ Balaghat / करीब चार सैकड़ा अतिक्रमण को किया चिन्हित

ट्रेंडिंग वीडियो