scriptफायरिंग का किया निरीक्षण, मैप रीडिंग को देखा | Observed firing, saw map readings | Patrika News
बालाघाट

फायरिंग का किया निरीक्षण, मैप रीडिंग को देखा

ग्रूप कमांडर ने किया एनसीसी कैम्प का निरीक्षण

बालाघाटMar 03, 2021 / 09:39 pm

Bhaneshwar sakure

फायरिंग का किया निरीक्षण, मैप रीडिंग को देखा

फायरिंग का किया निरीक्षण, मैप रीडिंग को देखा

बालाघाट. एनसीसी ग्रूप मुख्यालय जबलपुर के कमांडर ब्रिगेडियर आरके चिक्कारा एसएम का बुधवार को कैम्प में आगमन हुआ। इनके साथ डिप्टी ग्रूप कमांडर कर्नल पीएस बेनाफर भी मौजूद थे। ब्रिगेडियर ने 6 वीं मप्र्र स्वतंत्र कंपनी एनसीसी के तत्वावधान में संचालित कैम्प का सूक्ष्म निरीक्षण किया। उन्होंने कैम्प में संचालित समस्त गतिविधियों जैसे ड्रिल, मैप रीडिंग, हथियार प्रशिक्षण, एफसी व बीसी, फील्ड क्रॉफ्ट आदि का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया।
कमांडर के आगमन पर कैम्प कमांडेन्ट लेफ्टिनेंट कर्नल एम रविचंद्रन ने स्वागत कर उन्हे गार्ड ऑफ आनर दिया गया। ब्रिगेडियर द्वारा एडम एरिया व प्रशिक्षण एरिया का निरीक्षण किया गया। कैडेटों से संवाद के दौरान कैडेटों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिए तथा कैडेटों का भविष्य निर्माण के अनेक सुझाव दिए। कैडेटों को इमानदारी, मेहनत, लगन व समय के सदुपयोग की महत्ता समझाई। साथ ही उन्होंने सेना में भर्ती के लिए कैडेटों का उत्साहवर्धन किया। ब्रिगेडियर ने एनसीसी को सेना में जाने की पहली सीढी बताते हुए कहा कि एकता और अनुशासन से ही जीवन में हर उपलब्धि प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर कैप्टेन आरएन झारिया, कैप्टेन हेमन्त मंडाले, लेफ्टिनेंट आरएस कुशराम, सेकंड आफिसर कंचन महाजन, नायब सूबेदार नानकचंद, सीएचएम अजमेर सिंह, क्वाटर मास्टर फरुज अहमद मीर, हवलदार दिनेश कुमार, सुदामा नरवरे उपस्थित थे।

Home / Balaghat / फायरिंग का किया निरीक्षण, मैप रीडिंग को देखा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो