scriptयादव समाज शिक्षित होगा तभी आगे बढ़ेगा | Only then will the Yadav community be educated | Patrika News
बालाघाट

यादव समाज शिक्षित होगा तभी आगे बढ़ेगा

यादव समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्नदो दर्जन से अधिक समाज के प्रतिभावान बच्चों को किया गया सम्मानीत

बालाघाटJun 30, 2019 / 08:54 pm

mukesh yadav

yadav samaj

यादव समाज शिक्षित होगा तभी आगे बढ़ेगा

बालाघाट. शहर के समीपस्थ ग्राम कोसमी में यादव समाज युवा व महिला संगठन द्वारा ब्लॉक स्तरीय सम्मान समारोह का भव्य कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया था। दोपहर 12 बजे से यादव समाज के कोसमी स्थित भवन में कार्यक्रम की शुरूआत भगवान श्रीकृष्ण के छायाचित्र पर माल्र्यापण कर की गई। इसके बाद अतिथि स्वागत सत्कार किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यादव समाज जिलाध्यक्ष अमृत लाल यादव उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता गुलाब यादव, युवा जिलाध्यक्ष मतेश यादव ने की। विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम संयोजक रामा यादव, जिला उपाध्यक्ष शिवशंकर यादव, नगर अध्यक्ष संतोष यादव, जिला सचिव खूबलाल यादव, महिला जिला सचिव संगीता यादव, विजय यादव, मानिक यादव, विक्की यादव, राकेश यादव, राजेश यादव, शोभित यादव, रेखा यादव, अभिलाष यादव, प्रदीप यादव, राजा यादव, कृष्णा यादव, विकास यादव, अंकित यादव, नवीन यादव आदि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि अमृतलाल यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षित होना बहुत जरूर है। यादव समाज शिक्षित होगा तभी आगे बढ़ेगा। उन्होंने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। इसके बाद अतिथियों के हस्ते बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने सहित अन्य प्रतिस्पर्धा में उम्मा प्रदर्शन करने वाले यादव समाज के प्रतिभावान बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानीत किया गया। वहीं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
यादव समाज के मतेश, मानिक व रामा यादव ने बताया कि यादव महासभा भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र मंडलोई, युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज यादव, प्रधान महासचिव दामोदर यादव व महिला प्रदेश अध्यक्ष आरती यादव द्वारा पुरे प्रदेश में समाज के बच्चों के हौसले बुलंद करने युवा वर्ग को समाज के प्रति जागरुक करने व प्रतिभाओं के सम्मान के लिए ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रम करने के लिए आदेश दिए गए थे। इसी कड़ी में यह सम्मान समारोह का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया।
इन्हें किया गया सम्मानीत
पूरे आयोजन के दौरान प्रतिभावान बच्चों में सौभाग्य यादव, चेतना यादव, मुकेश यादव, सौम्य यादव, आरती यादव, रौशनी यादव, नैना यादव, दीपांशु यादव, शिवम् यादव, दुर्गावती यादव, तुलसी यादव, सोनल यादव, महिमा यादव, राधा यादव, प्रणव यादव, रागिनी यादव, अंजनी यादव, राजेश्वरी यादव, रौशनी यादव, कुणाल यादव, ईशा यादव, अनिकेत यादव, निशा यादव सहित अन्य का प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया।

Home / Balaghat / यादव समाज शिक्षित होगा तभी आगे बढ़ेगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो