scriptजीवित इंसान को मृत घोषित कर की पेंशन बंद | Pension stopped by declaring a living person dead | Patrika News
बालाघाट

जीवित इंसान को मृत घोषित कर की पेंशन बंद

ग्राम पंचायत गोरेघाट में अजीबो गरीब मामला-जीवित इंसान को 6 साल पहले किया मृत घोषित

बालाघाटJun 18, 2021 / 07:34 pm

mukesh yadav

जीवित इंसान को मृत घोषित कर की पेंशन बंद

जीवित इंसान को मृत घोषित कर की पेंशन बंद


बालाघाट/कटंगी। जनपद कटंगी अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गोरेघाट में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक जीवित व्यक्ति को ग्राम पंचायत ने 6 साल पहले ही समग्र पोर्टल पर मृत घोषित कर दिया है। इस कारण इस व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जानकारी अनुसार दिव्यांग गंगाधर राउत को ग्राम पंचायत ने 14 अप्रैल 2015 को समग्र आईडी पोर्टल पर मृत घोषित कर दिया है। गंगाधर ने बताया कि वह अपना भरण-पोषण करने के लिए पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र गया हुआ था। जब वापस गांव लौटा तो उसे शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली पेंशन बंद हो गई थी। इसके बाद गंगाधर ने ग्राम पंचायत में शिकायत की। यहां समाधान नहीं होने पर प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यानाकर्षण करवाया गया। लेकिन यहां से भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। अब पीडि़त ने जिला पंचायत सदस्य केसर बिसेन को भी अपनी व्यथा सुनाई है। केसर बिसेन ने पीडि़त को आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही इस समस्या का सुधार करने की कोशिश की जाएगी।
गुरूवार को जिला पंचायत सदस्य पठार अंचल के दौरे पर गई हुई थी, जब वह ग्राम पंचायत गोरेघाट पहुंची, तो लोगों ने उनके सामने समस्याओं को पहाड़ खड़ा कर दिया। विधवा महिलाओं ने बताया कि पति की मौत के बाद पेंशन नहीं मिल रही है, वहीं कोरोना महामारी ने बेरोजगार कर दिया है। सरकार की तमाम योजनाएं तो चल रही है, लेकिन उन्हें इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि मानो गोरेघाट में तमाम सरकारी योजनाएं केवल पंचायत के सरकारी कागजों में संचालित हो रही है। असर में ग्रामीणों को इन योजनाओं को कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उन्होंने विभाग के अफसरों से दुरभाष पर चर्चा की तथा उन्हें ग्राम पंचायत गोरेघाट की वस्तुस्थिती के बारे में अवगत कराते हुए तमाम समस्याओं को शीघ्र निराकरण करने के लिए कहा। ग्रामीणों की बातें सुनकर लग रहा था कि जैसे मानो ग्राम प्रधान और सचिव उन्हें योजनाओं से जान बुझकर वंचित रखे हुए है। फिलहाल केसर बिसेन का कहना है कि अधिकारियों को ग्राम पंचायत गोरेघाट सहित अन्य ऐसी पंचायतें जहां इस तरह की समस्याएं सामने आ रही है, उन पंचायतों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने और सुलझाने की जरूरत है।

Home / Balaghat / जीवित इंसान को मृत घोषित कर की पेंशन बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो