scriptसुरक्षा में लगे जवानों, ग्रामीणों को मिलने लगा शुद्ध पानी | Pure water to villagers and jawans | Patrika News

सुरक्षा में लगे जवानों, ग्रामीणों को मिलने लगा शुद्ध पानी

locationबालाघाटPublished: Apr 23, 2019 09:14:01 pm

Submitted by:

Bhaneshwar sakure

नक्सल प्रभावित ग्राम टेमनी में आरओ वाटर, यूनिट, वाटर कूलर यूनिट की हुई स्थापना

balaghat

सुरक्षा में लगे जवानों, ग्रामीणों को मिलने लगा शुद्ध पानी

बालाघाट. जिले के नक्सल प्रभावित और दुर्गम क्षेत्र में बसे ग्राम टेमनी में अब आरओ वाटर यूनिट व वाटर कूलर यूनिट की स्थापना हो गई है। छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से सटे पहाड़ी पर बसे इस छोटे से दुर्गम ग्राम टेमनी में सुरक्षा बल के जवानों व ग्रामीणों को पीने के लिए साफ शुद्ध पानी मिलेगा। यह सब संभव हुआ है भारतीय स्टेट बैंक शाखा बालाघाट द्वारा की गई पहल से। मंगलवार को टेमनी में आरओ वाटर यूनिट व वाटर कूलर यूनिट की स्थापना के बाद सुरक्षा बल के जवानों व ग्रामीणों ने आरओ का साफ पानी का उपयोग किया।
कलेक्टर दीपक आर्य पिछले दिनों देवरबेली व टेमनी गये थे तो उन्होंने देखा था कि ग्रामीणों और सुरक्षा बलों को पीने के लिए साफ पानी उपलब्ध नहीं हो रहा था। इस पर उन्होंने बैंकर्स से अनुरोध किया था कि वे बालाघाट जिले के दुर्गम व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों औश्र ग्रामीणों के लिए आरओ वाटर यूनिट व वाटर कूलर यूनिट प्रदाय करें। अग्रणी जिला प्रबंधक दिगंबर भोयर ने बताया कि बैंकर्स द्वारा सुदूर क्षेत्रों में आम जनता को बैंकिंग सेवाए उपलब्ध कराने के साथ ही सामाजिक आवश्यकताओं के अनुरूप दायित्वों का निर्वहन भी समर्पण एवं तत्परता के साथ किया जा रहा है। कलेक्टर दीपक आर्य के आव्हान पर भारतीय स्टेट बैंक शाखा बालाघाट के मुख्य प्रबंधक प्रदीप कुमार दुबे ने सकारात्मक पहल करते हुए अपने वरिष्ठ कार्यालयों से सहमति प्राप्त कर दुर्गम क्षेत्र के ग्राम टेमनी में आरओ वाटर यूनिट एवं वाटर कूलर यूनिट की स्थापना करा दी है। अग्रणी जिला प्रबंधक दिगंबर भोयर मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक के सौजन्य से प्रदाय की गई आरओ वाटर यूनिट एवं वाटर कूलर यूनिट का निरीक्षण करने टेमनी पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि टेमनी स्थित चौकी में आरओ वाटर यूनिट एवं वाटर कूलर यूनिट ने कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। टेमनी चौकी में पदस्थ डीएसपी रविन्द्र बिलवाल ने बताया कि इस दुर्गम क्षेत्र में सुरक्षा बल के जवानों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ता था। जवानों को पीने के लिए साफ पानी नहीं मिलता था। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण ट्यूबवेल भी सफल नहीं हो रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो